Vikrant Massey New Project : एक्टर विक्रांत मैसी फिल्म डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की ओटीटी डेब्यू सीरीज में नजर आने वाले हैं. इसके लिए उन्होंने शूटिंग शुरू कर दी है.
Vikrant Massey New Project : विक्रांत मैसी पिछले कुछ समय से बी-टाउन की खबरों में बने हुए हैं. वो पिछले काफी समय से इंडस्ट्री में हैं लेकिन फिल्म 12वीं फेल ने उन्हें अलग ही पहचान दिलाई है. फिल्मों के साथ-साथ अब एक्टर अपनी मिर्जापुर जैसी सीरीज के लिए भी पॉपुलर हैं. वहीं, कई लोकप्रिय फिल्में दे चुके राजकुमार हिरानी अब ओटीटी की दुनिया में दस्तक देने जा रहे हैं. उनकी डेब्यू ओटीटी सीरीज में विक्रांत मैसी नजर आने वाले हैं. कुछ समय पहले ही विक्रांत ने ब्रेक लेने का एलान किया था. अब मीडिया के तरफ से ऐसी खबर सामने आ रही है कि एक्टर ने सीरीज की शूटिंग शुरू कर दी है. वे गोवा में शूटिंग कर रहे हैं.
कहां हो रही है शूटिंग?
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शूटिंग गोवा में शुरू हो गई है. राजकुमार हिरानी फिल्मों में अपनी अलग अलग कहानियों के लिए जाने जाते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ये सीरीज महामारी के इर्द गिर्द घूमते नजर आने वाली है. राजकुमार पहले भी इन मुद्दों पर फिल्म बनाते आए हैं. ऐसे में राजकुमार हीरानी से उनकी डेब्यू सीरीज को लेकर भी लोगों को काफी उम्मीदें हैं.
पहली बार साथ में काम करेंगे
ये पहली बार है जब राजकुमार हिरानी और विक्रांत मेसी साथ में काम करने वाले हैं. इसके पहले विक्रांत मैसी ने 12वीं फेल में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता था. पिछले दिनों विक्रांत मेसी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट में नजर आए थे. ये फिल्म गोधरा कांड पर आधारित थी. इस फिल्म में वो एक जर्नलिस्ट के तौर पर दिखाई दिए थे. हालांकि, फिल्म बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
विक्रांत मैसी की आने वाली फिल्में
विक्रांत की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो डॉन 3 का हिस्सा हैं. इसमें रणवीर सिंह डॉन का किरदार निभा रहे हैं. इसके अलावा विक्रांत फिल्म आखों की गुस्ताखियां में नजर आने वाले हैं. इस फिल्में उनके अपोजिट शनाया कपूर नजर आएंगी. इस फिल्म को संतोष सिंह डायरेक्ट करेंगे.
यह भी पढ़ें: शूटिंग के लिए मुंबई रवाना हुई मोनालिसा, खुद लेने आए फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर; देखें तस्वीर