01 February 2024
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय अर्थव्यवस्था पर गुड न्यूज आई है। सरकार ने बताया है कि तीसरी तिमाही में देश की जीडीपी 8.4% की दर से आगे बढ़ी। जीडीपी के आंकड़ों में ये उछाल पिछली तिमाही में मैन्युफैक्चरिंग, माइनिंग और कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में विकास की वजह से आई है। GDP बढ़ोतरी का असर शेयर बाजार पर भी दिखा। मार्च के पहले दिन के कारोबार में शेयर बाजार 1 हजार अंक चढ़ा।
GDP ग्रोथ ने एक्सपर्ट के अनुमान को पछाड़ा
IMF के कार्यकारी निदेशक कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने बताया है कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है, क्योंकि देश की तीसरी तिमाही की जीडीपी की ग्रोथ ने विश्लेषकों के अनुमानों को तोड़ दिया है। 8.4% की दर से, भारत की अर्थव्यवस्था पिछली 6 तिमाहियों में सबसे तेज गति से बढ़ी है। एक अनुमान के अनुसार अक्टूबर से दिसंबर की अवधि में विकास दर 6.6% रहेगी।
सुब्रमण्यम, भारत सरकार के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार भी रहे हैं। उन्होंने बताया कि ‘भारत की अर्थव्यवस्था में वृद्धि सरकार के उच्च पूंजीगत व्यय की ओर ध्यान केंद्रित करती है जो पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ी है। यदि आप सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़ों को देखें तो भारत इस साल लगभग 8% की वृद्धि के लिए तैयार है।
युवाओं को रोजगार के मिलेंगे अवसर
अमूमन देश में सबसे ज्यादा रोजगार कृषि क्षेत्र से मिलता है लेकिन इसके बाद उद्योग क्षेत्र, सेवा क्षेत्र और खनन का नंबर आता है। मैन्युफैक्चरिंग, माइनिंग और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में बढ़ोतरी के कारण इन क्षेत्रों में रोजगार बढ़ने की उम्मीद बढ़ गई है। अभी तक फिलहाल मोदी सरकार रोजगार को लेकर ही विपक्ष के निशाने पर रही है। अगर अगले कुछ महीनों तक रोजगार के आंकड़े बढ़ते रहे तो मोदी सरकार विपक्ष को यहां भी करारा जवाब दे सकेगी।
बीजेपी के लिए अच्छी खबर
चुनावों से पहले जीडीपी के आंकड़े ने BJP के लिए हौसला बढ़ाने वाला है। खासतौर पर जिस तरह चुनावी साल में बीजेपी देश को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और एक ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाने का दावा कर रही है। पिछले 10 साल से सत्ता में रहने वाली BJP के लिए ये किसी बूस्टर डोज से कम नहीं है। इन आंकड़ों के साथ बीजेपी विपक्ष के सवालों का जवाब दे सकती है।