Delhi New CM: सूत्रों के मुताबिक 17-18 फरवरी को विधायक दल की बैठक हो सकती है. 19 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा सकता है.
Delhi New CM: दिल्ली में चुनावी नतीजे आने के बाद अभी तक BJP यानि भारतीय जनता पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री का चयन नहीं हो पाया है. सभी के मन में बड़ा सवाल है कि कब होगी दिल्ली में BJP विधायक दल की बैठक और कौन संभालेगा मुख्यमंत्री की गद्दी? इस बीच बड़ी जानकारी निकल कर सामने आ रही है. 19 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक 17-18 फरवरी को विधायक दल की बैठक हो सकती है.
19 फरवरी को हो सकता है शपथ ग्रहण
दरअसल, 8 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे. इसमें 27 साल BJP ने बहुत बड़ी वापसी की है. इसके बाद से मुख्यमंत्री चुनने के लिए BJP में बैठकों दौर जारी है. चुनाव के नतीजे आने के 7 दिन बाद भी मुख्यमंत्री के चेहरे पर पर मुहर नहीं लग पाया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी लगातार नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक जेपी नड्डा ने शनिवार की शाम BJP के राष्ट्रीय महामंत्रियों की एक अहम बैठक बुलाई हैं. वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में 17-18 फरवरी को BJP के विधायक दल की बैठक आयोजित की जा सकती है. इसी बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर फाइनल मुहर लगेगी.
इसके अलावा माना जा रहा है कि दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह 19 फरवरी को हो सकता है. इसके लिए दिल्ली BJP ने तैयारियों को तेज कर दिया है. बता दें कि चुनाव नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विदेश दौरे पर गए थे. उनके आने का ही इंतजार किया जा रहा है. वह शुक्रवार की रात वह भारत लौट गए हैं. ऐसे में अगले दो दिन BJP के शीर्ष नेतृत्व के बीच बैठकों का दौर चलेगा.
यह भी पढ़ें: हरनौत क्यों बन रहा बिहार की सियासत का केंद्र, नीतीश कुमार के बेटे से क्यों जुड़ रहे हैं तार?
कई बड़े स्टेडियम का जायजा ले रहे हैं नेता
17-18 फरवरी को होने वाली विधायक दल की बैठक के बाद दिल्ली को 27 साल के बाद BJP का पहला मुख्यमंत्री मिल जाएगा. पार्टी में कई नेताओं के नाम पर कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि, पिछले पांच राज्यों के BJP के ट्रेंड को देखते हुए मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर केवल अनुमान ही लगाया जा रहा है.
फिर भी कई सियासी जानकार रेखा गुप्ता, शिखा राय, प्रवेश वर्मा, मोहन सिंह बिष्ट, विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, आशीष सूद और पवन शर्मा जैसे नामों में किसी एक को मुख्यमंत्री के तौर पर देख रहे हैं. ऐसे में BJP के वरिष्ठ नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ को ग्रैंड बनाने के लिए कई बड़े स्टेडियम का जायजा ले रहे हैं.
इस लिस्ट में भारत मंडपम और रामलीला मैदान भी शामिल है. इसके अलावा जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह कराने पर मंथन चल रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में BJP के नेतृत्व वाले NDA का शक्ति प्रदर्शन भी देखने को मिलेगा. माना जा रहा है कि NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के नेताओं ने ही बढ़ाई पार्टी की टेंशन, आलाकमान पर उठाए सवाल, जानें क्यों मचा बवाल
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram