01 MARCH 2024
अमेरिका में इस साल राष्ट्रपति का चुनाव होना है। इसके लिए सभी उम्मीदवार जोर-शोर से तैयारियां कर रहे हैं। आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। राष्ट्रपति पद की रिपब्लिकन उम्मीदवार निक्की हेली ने अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप पर केवल अपने बारे में बात करने का आरोप लगाया है। निक्की हेली ने ट्रंप के समर्थकों से कहा है कि उनके पूर्व बॉस का एक और कार्यकाल देश को अगले चार साल के लिए अराजकता में धकेल देगा।
निक्की हेली वर्जीनिया के रिचमंड और फॉल्स चर्च में दो राजनीतिक रैलियों को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप पर जोरदार निशाना साधा। राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के लिए डोनाल्ड ट्रंप और निक्की हेली को कम से कम 1,215 डेलीगेट्स की जरूरत है। पांच राज्यों में प्राइमरी चुनाव के बाद ट्रंप के पास करीब 122 डेलीगेट्स हैं, जबकि हेली के पास 24 डेलीगेट्स हैं।
‘ट्रंप को अपने अलावा किसी की परवाह नहीं‘
चुनावी रैलियों के दौरान निक्की हेली ने ट्रंप पर आरोप लगाया कि वह अपने सिवा किसी और की परवाह नहीं करते हैं। न उन्हें देश की परवाह है और न ही यहां के लोगों की। पूर्व राष्ट्रपति के समर्थन में हो रही नारेबाजी पर हेली ने कहा कि ट्रंप को राष्ट्रपति के रूप में चुनने का मतलब है कि अमेरिका में अगले चार साल तक अराजकता का माहौल बनाना।
निक्की हेली ने कहा कि हर कोई यह जानने की कोशिश कर रहा है कि आखिर मैं ये चुनाव क्यों लड़ रही हूं, तो इसका जवाब ये है कि मैं अपने बच्चों और आपके बच्चों के लिए चुनाव लड़ रही हूं। हेली ने जोर देकर कहा कि ट्रंप और मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने देश की अर्थव्यवस्था को खराब कर दिया है।