02 MARCH 2024
दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही मौसम का मिज़ाज बदला हुआ है। यहां सुबह से हो रही हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है। राजधानी दिल्ली के आसपास नोएडा, गाजियाबाद में भी हल्की बूंदाबादी देखने को मिली। इसी के साथ हल्की हवाएं भी चल रही हैं। और आसमान में बादल छाये हुए हैं। वहीं सुबह से हो रही बारिश से ठंड भी बढ़ गई है। आपको बता दें कि शुक्रवार का दिन इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा।
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक कल तक दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। हवा की स्पीड 40-50 तक रह सकती है। जिसकी वजह से आज सर्दी ज्यादा हो सकती है। मौसम के बदलते रुख को देखते हुए मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया था। इसके साथ न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट के आसार हैं।
देश के कई हिस्सों में बारिश
मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश में भी आज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। यूपी के लखनऊ, मेरठ, बिजनौर, रामपुर, बरेली, गोरखपुर, रायबरेली समेत कई जगहों पर आज बादल, आंधी और बारिश हो सकती है। इसके अलावा बिहार, झारखंड और राजस्थान में भी बारिश के आसार हैं। वहीं हिमाचल और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है।
3 मार्च को भी बारिश के आसार
IMD के अनुसार रविवार को उत्तर प्रदेश के लगभग 50 से ज्यादा जिलों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, हमीरपुर, जालौन, महोबा में ओले और बारिश की आशंका है। वहीं प्रदेश के पीलीभीत, सीतापुर, खैरी, बाराबंकी, कानपुर, प्रयागराज, अयोध्या समेत लगभग 50 से ज्यादा जिलों में बारिश होने की संभावना है।