Home Sports इतिहास में कभी नहीं भूलेंगे क्रिकेट फैंस Champions Trophy के यह 4 मैच, जिसमें शामिल है IND vs PAK का मुकाबला

इतिहास में कभी नहीं भूलेंगे क्रिकेट फैंस Champions Trophy के यह 4 मैच, जिसमें शामिल है IND vs PAK का मुकाबला

by Sachin Kumar
0 comment
ICC Champions Trophy Unique History Match

ICC Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने जा रही है और इस दौरान पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इसी बीच हम आपको उन मुकाबलों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको याद करते हुए फैंस के आज भी होश उड़ जाते हैं.

ICC Champions Trophy : आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी का आगाज होने में एक दिन बचे हैं और टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जा रहे टूर्नामेंट में सभी क्रिकेट टीम अपना प्रदर्शन दिखाने के लिए काफी बैचेन हैं. इस खिताब को जीतने के लिए सभी टीम एड़ी चोटी का जोर लगाएंगी और इस दौरान काफी करीबी मुकाबले देखने को मिल सकते हैं. इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस मेगा इवेंट का इतिहास 27 साल पुराना है और इस दौरान हाई और लॉ स्कोरिंग के जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले हैं. इस आर्टिकल में उन 4 मुकाबलों के बारे में बताएंगे जिसने क्रिकेट फैंस की सांस रोकने का काम किया.

भारत बनाम पाकिस्तान

8 साल पहले 2017 में भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला गया था जिसे कोई भी क्रिकेट फैंस भूलने का नहीं है. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने भारत को हराकर इस खिताब को पहली बार अपने नाम किया था. पाकिस्तान ने फखर जमान की शतकीय पारी के बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 338 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया और भारत को 180 रनों के भारी अंतर से हार का सामना करना पड़ा.एक समय भारत लगातार हर मुकाबला जीतते हुए अंक तालिका में टॉप पहुंच गया था जहां लग रहा था कि टीम इंडिया एक बार फिर खिताब अपने नाम कर लेगी. लेकिन फाइनल में भारत 158 रनों पर ढेर हो गया.

न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका

आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2013 में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच एक मजेदार मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में सबसे कम स्कोर देखने को मिला जहां पर न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 138 रनों पर ढेर कर दिया. इसके बाद गेंदबाजी करने मैदान पर उतरी श्रीलंकाई टीम ने कीवी टीम को लोहे के चने चबवा दिए. लेकिन अंत में न्यूजीलैंड ने 37वें ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया.

यह भी पढ़ें- अपनी कप्तानी में इन्होंने जीताई Champions Trophy, अब तक केवल एक ही कप्तान ने जीता दो बार खिताब

दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड

चैंपियंस ट्रॉफी 2009 में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच आम मैचों से अलग मुकाबला देखने को मिला था. इस मैच एक हाई स्कोर मुकाबला देखने को मिला था. इंग्लैंड ने पहली बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 323 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए थे और इस दौरान ओवैश शाह ने शानदार पारी खेली. इसके बाद लक्ष्य का पीछे करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कप्तान ग्रेमी स्मिथ ने 141 रनों की पारी खेलकर मुकाबला काफी करीबी बना दिया, लेकिन दूसरी तरफ से किसी और का साथ नहीं मिलने की वजह से साउथ अफ्रीका ने मुकाबले को 22 रनों से गंवा दिया था.

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने आज कोई भी चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला नहीं जीता है. लेकिन साल 2004 में ऐसा मौका टीम के सामने आया था जब टीम जीत के काफी करीब पहुंच गई थी. इस मैच में इंग्लैंड की पूरी टीम 217 रनों पर सिमट गई थी. इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों की तरफ से जबरदस्त बॉलिंग करते हुए वेस्टइंडीज को 147 रनों पर 8 विकेट चटका दी थी और यहां से अंग्रेजों की जीत पक्की दिख रही थी. लेकिन 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कर्टनी ब्राउन और 10वें नंबर इयान ब्रेडशॉ ने चमत्कार कर दिया. उन दोनों बल्लेबाजों ने 48.5 ओवर में लक्ष्य हासिल करके क्रिकेट विश्लेषकों को चौंका दिया.

यह भी पढ़ें- ‘मेरी मां दूसरों के बच्चों को संभालती थी…’ बीते दिनों को याद करते हुए अजिंक्य रहाणे का छलका दर्द

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00