Best K-Drama To Watch On Netflix : अगर आप कोरियन वेब सीरीज देखते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं टॉप 5 बेस्ट वेब सीरीज. आप इन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Best K-Drama To Watch On Netflix : इंडिया में भी कोरियन ड्रामा के खूब फैन्स हैं. इनके रिच विजुअल्स और रोमांटिक कहानियां लोगों को खूब पसंद आती हैं. कई वेब सीरीज तो ऐसी हैं, जिनके ट्विस्ट और टर्न्स दिमाग को हिलाकर रख देंगे. इन शोज में The King से लेकर Queen of Tears शामिल हैं. अगर आप ऐसे कोरियन ड्रामा की तलाश में हैं, जो OTT पर मौजूद हों तो यहां पर आपकी तलाश खत्म होती है.
Queen of Tears

OTT की दुनिया में इन दिनों कोरियन वेब सीरीज ‘क्वीन ऑफ टीयर्स’ धूम मचा रहा है. ‘नेटफ्लिस’ पर स्ट्रीम हो रहे इस शो ने K-dramas के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस रोमांटिक वेब शो के फिनाले एपिसोड ने इतिहास रचा है. किम सू ह्यून और किम जी वोन की इस जोड़ी ने धमाल मचा दिया है. इसने अब तक के सबसे अधिक पॉपुलर वेब सीरीज ‘क्रैश लैंडिंग ऑन यू’ को भी पछाड़ दिया है. ये सीरीज आप अपने पार्टनर के साथ देख सकते हैं.
The King

ये दौर में वेब सीरीज का बोलबाला है. लोग अच्छा कंटेंट देखना चाहते हैं. ऐसी कहानी, जिसकी बारे में लोग सोचने पर मजबूर हो जाएं. यही वजह है कि स्पैनिश में बनी ‘मनी हाइस्ट’ जब आई तो दुनियाभर के सारे रिकॉर्ड टूट गए. वहीं, साउथ कोरियन वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ को भी लोगों का खूब प्यार मिला. ऐसी ही एक साउथ कोरियन सीरीज है The King: Eternal Monarch. ये सीरीज को देख आपका दिमाग घूम जाएगा. इस सीरीज के हर एपिसोड में आपको सस्पेंस मिलेगा. इस सीरीज में आपको एक बढ़िया लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी और जान ले लेने वाली दुश्मनी भी. सबसे खास बात ये है कि इसमें साउथ कोरिया के सबसे फेमस ऐक्टर ली मिन-हो लीड रोल में हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है. उनकी तुलना बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान से की जाती है. तो फिर देर किस बात की, आप भी इस वीकेंड दो दिन का समय निकालिए और इस शानदार सीरीज को नेटफ्लिस पर देख डालिए.
My Demon

साउथ कोरियन शो ने दुनिया भर में अपनी पकड़ बना ली है और अपनी दिलचस्प और अनोखी कहानियों की वजह से बहुत ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है. My Demon के-ड्रामा की लिस्ट में अच्छे स्थान पर है. इस सीरीज ने दुनिया भर के फैन्स के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है. इस सीरीज को आप नेटफ्लिस पर देख सकते हैं.
Vincenzo

इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे एक कोरियन लड़का जो इटैलियन माफिया का खास वकील बन जाता है, वापस कोरिया आता है. इसकी स्टोरीलाइन नॉर्मल कोरियन ड्रामा से थोड़ी अलग है. लीड्स की केमेस्ट्री कमाल की है, लेकिन इसमें लव स्टोरी ना के बराबर है. फैशन, म्यूजिक, लीगल सिस्टम, करप्शन, एक्शन और माफिया ट्रिक्स से भरा हुआ है.
Destined With You

डेस्टिन्ड विथ यू एक कोरियन ड्रामा सीरीज है. इस सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. रोमांस ड्रामा जॉनर की यह सीरीज की यह वेब सीरीज 23 अगस्त, 2023 को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गया है. इस सीरीज में मिस ली और Shin- Yu के कैरेक्टर को दिखाया गया है. दोनों अलग- अलग बैकग्राउंड से है. पहले सीरीज की कहानी को दर्शकों ने काफी अधिक पसंद किया है. इस सीरीज में कुल 26 एपिसोड है. यह नाटक एक सिविल सेवक, ली होंग-जो और एक जाने-माने वकील, जंग शिन-यू के लाइफ के इर्द-गिर्द घूमता है.
यह भी पढ़ें: Viral Girl Monalisa: मोनालिसा से मिलने आईं उनकी मां, दिया ऐसा तोहफा कि फैन्स करने लगे तारीफ; देखें वीडियो