02 MARCH 2024
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का आज 9वां मुकाबला है, स्मृति मंधाना की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई इंडियंस टीम के बीच भिड़ंत होनी है। इस मुकाबले में कुछ खास होने वाला है। क्योंकि इस मैच में भारतीय टीम के दो स्टार बल्लेबाज आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीम अपना पिछला मुकबला हारकर आई हैं। पॉइंट लेवल पर देखा जाए तो आरसीबी तीन मैचों में से दो मैच जीतकर दूसरे पायदान पर मौजूद है। वहीं, मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो तीन में से तो दो में जीत और एक में हार के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है।
बल्लेबाजों को मदद करती है पिच
आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच यह मुकाबला बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा और 07:30 बजे टीवी प्रसारण शुरू हो जाएगा। चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच हाईस्कोरिंग मानी जाती है। यहां बल्लेबाजों का दबदबा रहता है। इसके साथ बैंगलोर में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करती है। यहां पर पहली इनिंग खेलने वाली टीम आसानी से 150 के पार अपना स्कोर खड़ा कर देती है।
देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन (विमेंस)
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु
सोफी डिवाइन, स्मृति मंधाना (C), एस मेघना, एलिसे पेरी (WK), ऋचा घोष, जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनेक्स, रेणुका सिंह, सिमरन बहादुर, श्रेयंका पाटिल और शोभना आशा ।
मुंबई इंडियंस
हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया, नताली साइवर, हरमनप्रीत कौर (C), अमेलिया केर, अमनजोत कौर (WK), शबनम इस्माइल, सजीवन सजना, एसबी कीर्तन, साइका इशाक और पूजा वस्त्राकर।