Kash Patel News : अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बार फिर हैरान करने वाला फैसला लिया है. उन्होंने देश की सबसे बड़ी खूफिया एजेंसी FBI की जिम्मेदारी काश पटेल को दी है.
Kash Patel News : अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय राजनीति में काफी एक्टिव हो गए हैं और उन्होंने अहम मंत्रालय की जिम्मेदारियां देनी शुरू कर दी है. इसी बीच अमेरिका की सबसे बड़ी खूफिया एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) का प्रमुख काश पटेल (Kash Patel) को बनाया गया है. इस दौरान FBI चीफ ने राष्ट्रपति ट्रंप और जनरल बॉडी को धन्यवाद दिया और उन्होंने एजेंसी को पारदर्शी और जवाबदेह बनाने के लिए शपथ ली. वहीं, डेमोक्रेट्स ने संदेह जताते हुए चिंता व्यक्त की कि वह डोनाल्ड ट्रंप के इशारे पर काम करेंगे.
FBI की लंबी विरासत रही
डेमोक्रेट्स ने उम्मीद जताई है कि काश पटेल राष्ट्रपति ट्रंप के विरोधियों के खिलाफ देश में काम करेंगे. उन्होंने कहा कि हम इससे बदतर विकल्प की कल्पना नहीं कर सकते हैं. ट्रंप के वफादार और एजेंसी की खुली आलोचना करने वाले काश पटेल को जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, काश पटेल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर कहा कि मुझे केंद्रीय जांच ब्यूरो के 9वें निदेशक के रूप में नियुक्त करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं. उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका में FBI की लंबी विरासत रही है. जी मेन से लेकर 9/11 हमले की जांच करने में काफी अहम भूमिका रही है.
कोने-कोने से तलाश लेंगे
FBI चीफ ने आगे कहा कि एजेंसी के उच्च काम करने के दौरान अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेंगे और हम एक ऐसी FBI का पुनर्निर्माण करेंगे जिस पर अमेरिकी जनता गर्व करेगी. इसके अलावा जो लोग अमेरिकी लोगों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं वह लोग खास तौर पर ध्यान रखें कि उन्हें हम कोने-कोने से ढूंढ निकालेंगे. FBI के डायरेक्टर पद के लिए काश पटेल के नाम पर सीनेट की मुहर लग चुकी है और अब उन्हें इसकी जिम्मेदारी दे दी गई है. बता दें कि सी-स्पैन के मुताबिक 51/47 वोटों के साथ मंजूरी दे दी गई है और इसके बाद उनके नाम पर सीनेट में करीब 30 घंटों तक बहस की गई.
यह भी पढ़ें- धमाकों से फिर दहला इजराइल, 3 बसों में विस्फोट; हड़कंप के बीच PM नेतन्याहू ने बुलाई बैठक