3 March 2024
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारता जोड़ो न्याय यात्रा में देश की आर्थिक मुद्दों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि बीते 40 सालों में बेरोजगारी सबसे ज्यादा है, यहां पर पाकिस्तान की तुलना में दुगुनी बेरोजगारी है। भारत में 23 फीसदी और जबकि पाकिस्तान में 12 प्रतिशत ही बेरोजगारी है। इस भारत में बेरोजगारी बढ़ी क्योंकि नरेंद्र मोदी ने देश में बिना किसी की सलाह लिए देश में नोटबंदी कर दी और जीएसटी लाकर छोटे कारोबार को पूरी तरह से खत्म कर दिया।
अग्निवीरों को नहीं मिलेगा शहीदी का दर्जा – राहुल
राहल ने कहा, देश में आज अग्निवीर योजना लागू कर दी गई है, पहले युवा ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सेना में जाते थे, पेंशन मिलती थी, गांव में इज्जत मिलती थी और कैंटिन मिलती थी। जब कोई जवान सरहद पर शहीद हो जाता था तो उसे शहीद का दर्जा दिया जाता था। उन्होंने कहा कि, सब लोग उस वक्त कहते थे कि देश का यह युवा जवान हुआ और इसने देश के लिए कुर्बानी दी। लेकिन अग्निपथ योजना में युवाओं को शहीदों का दर्जा नहीं दे रहे हैं। अब चार लड़कों को एक साथ खड़ा कर रहे हैं जिसमें से एक को पूरी ट्रेनिंग मिलेगी और तीन को सिर्फ छह महीने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। अग्निवीर वाला अगर कोई शख्स शहीद हो गया तो उससे कहेंगे की यह तो शहीद ही नहीं है। इसमें वो शहीद होगा जो चार में से एक युवक चुना गया है। उन्होंने कहा कि यह लोग एक के बाद एक 73 फीसदी लोगों के लिए रास्ते बंद किए जा रहे हैं।
73 फीसदी लोगों के साथ हो रहा है अन्याय
राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं में से एक अग्निपथ योजना युवाओं के लिए अन्याय कर रही है, इसलिए मैं आप लोगों के सामने यह बात रख रहा हूं। उन्होंने कहा कि अगर हमें आज देश को मजबूत करना है, जो 73 फीसदी आबादी है उनको कहीं न कहीं तो रास्ता मिलना चाहिए। मान लीजिए राहुल गांधी गलत बोल रहा है हमें हिंदुस्तान की सबसे बड़ी कंपनियों का मालिक नहीं बनना है। उन्होंने जनता से पूछा कि क्या आपने कभी देखा है कि मीडिया के अंदर किसानों-मजदूरों के मुद्दे पर बात की जा रही है। यह मुद्दा आप लोगों ने इसलिए नहीं देखा, क्योंकि जब आप इनके मालिकों की लिस्ट निकालेंगे तो इसमें से एक भी 73 फीसदी आबादी का नहीं होगा।