Home Latest सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए : तेलंगाना सरकार से बोले राहुल गांधी

सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए : तेलंगाना सरकार से बोले राहुल गांधी

by Sachin Kumar
0 comment
Telangana Tunnel Rescue Rahul Gandhi Revanth Reddy phone

Telangana Tunnel Rescue : घटना को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में सुरंग की छत गिरने की घटना से मैं बहुत व्यथित हूं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आपदा राहत टीमों के साथ मिलकर खतरे में पड़े लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है.

Telangana Tunnel Rescue : तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक नहर सुरंग (SLBC) ढहने वाली जगह पर करीब 8 मजदूर फंस गए हैं और इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (CM Revanth Reddy) से फोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार फंसे हुए कर्मियों को बाहर निकालने में किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं छोड़ेगी. एक बयान में कहा गया है कि तेलंगाना सरकार की तरफ से अभी तक उठाए गए कदम, निरंतर सतर्कता और निगरानी की सराहना की.

मजदूरों के साथ मेरी संवेदनाएं

घटना को लेकर राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा कि तेलंगाना में सुरंग की छत गिरने की घटना से मैं बहुत व्यथित हूं. इस मुश्किल समय में मेरी संवेदनाएं सुरंग में फंसे लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं. मुझे बताया गया है कि बचाव अभियान जारी है और राज्य सरकार आपदा राहत टीमों के साथ मिलकर खतरे में पड़े लोगों को जल्दी से जल्दी वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

20 मिनट में बचाव कार्य किया गया शुरू

वहीं, सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि सूचना मिलने के 20 मिनट बाद तत्परता से काम किया गया और मंत्री उत्तर रेड्डी को मौके पर भेजा गया. फिलहाल घटना स्थल पर NDRF और SDRF की टीमों को बचाव कार्यों के लिए लगाया गया है. सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि घायलों की चिकित्सा राहत और खाना पहुंचाने की व्यवस्था की गई है. बताया जा रहा है कि बचाव कार्य में कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि सुरंग में पानी भरा हुआ है और इसकी छत ढह गई है. मौके पर मौजूद बचाव दल ने कहा कि मजदूरों तक पहुंचने के लिए सबसे पहले वहां से पानी निकालना होगा.

सुंरग से पानी निकालने की गई व्यवस्था

बता दें कि नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल परियोजना में शनिवार को एक सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के बाद पिछले 24 घंटों से 8 लोग लोग सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं और उन्हें निकालने के लिए बचाव दल हरसंभव कोशिश में लगा हुआ है. वहीं, बचाव दल ने बताया कि सुरंग से पानी निकालने के लिए 100 और 70 हॉर्सपावर के दो पंप लगाए गए हैं जिसके माध्यम से पानी को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सुरंग के चारों ओर पानी है और रिसाव भी हो रहा था यह वजह थी कि सुरंग की ऊपर की छत ढह गई.

रेस्क्यू में मदद करने के लिए बढ़ाया हाथ

दूसरी कहा जा रहा है कि सुरंग के ऊपर मोटी चट्टानों की चादरें हैं जिसमें ड्रिलिंग करके मजदूरों को पहुंचना इतना आसान नहीं है. अधिकारी ने कहा कि छत ढहने की घटना करीब दो बार हो चुकी है और इसकी अस्थिरता पर अब शंका होने लगी है. पूरे मामले पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तेलंगाना को मदद करने की पेशकश की है और कहा कि तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल हादसे में झारखण्ड समेत अन्य राज्यों के कुछ श्रमिकों के फंसे होने की खबर मिली है. तेलंगाना मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से आग्रह है कि टनल हादसे में हरसंभव रेस्क्यू मदद पहुंचाने की कृपा करें. मैं मरांग बुरु से हादसे में फंसे सभी श्रमिकों के सुरक्षित होने की कामना करता हूं. झारखण्ड सरकार, तेलंगाना सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर हर पल की जानकारी ले रही है तथा हर जरूरी मदद पहुंचाने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें- Man Ki Baat : PM मोदी ने चैंपियंस ट्राफी के साथ space में भारत की उपलब्धियों पर की बात

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00