Israel-Hamas Ceasefire: हसन नसरल्लाह की मौत के पांच महीने बाद हो रहे अंतिम संस्कार के दिन लेबनान में हिजबुल्लाह के गढ़ पर फिर से हमला किया है.
Israel-Hamas Ceasefire: इजराइल ने हमास को बहुत बड़ा झटका दिया है. साथ ही हिजबुल्लाह के महासचिव सैयद हसन नसरल्लाह की मौत के पांच महीने बाद हो रहे अंतिम संस्कार के दिन लेबनान में हिजबुल्लाह के गढ़ पर फिर से हमला किया है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा है कि गाजा युद्ध विराम समझौते के तहत फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई तब तक स्थगित रहेगी जब तक हमास इजरायली बंधकों को रिहा करते हुए अपने अपमानजनक समारोहों को बंद नहीं कर देता है. वहीं, हसन नसरल्लाह के अंतिम संस्कार पर IDF यानि इजराइली डिफेंस फोर्सेज ने कहा है कि आज हसन नसरल्लाह का अंतिम संस्कार है और आज दुनिया एक बेहतर जगह है.
7वें दौर की रिहाई से पहले किया एलान
दरअसल, IDF और हमास के बीच 19 जनवरी को युद्ध विराम लागू किया गया था. इसके बाद से हमास ने कुल 25 बंधकों को रिहा कर दिया है. बंधकों की रिहाई के दौरान हमास के नकाबपोश लड़ाकों ने बंदियों को मंच पर घुमाया और रिहाई वाली जगह पर मौजूद गाजावासियों की भीड़ की ओर हाथ हिलाने के लिए मजबूर किया है.
इसी पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भड़के हैं. सातवें दौर की रिहाई के तहत हमास ने शनिवार को छह इजराइली बंदियों को रिहा कर दिया है. वहीं, IDF को 600 से अधिक फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करना था. इन्हीं कैदियों की रिहाई IDF ने रोक दी है. इस पर हमास के लड़ाके भड़क गए हैं.
हमास के प्रवक्ता अब्देल लतीफ अल-कानू की ओर से जारी एक बयान में इस युद्धविराम समझौते का स्पष्ट उल्लंघन बताया गया है. वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने चेतावनी दे दी है कि अगर हमास ने शेष सभी बंधकों को रिहा नहीं किया तो हमास को दुनिया से खत्म कर देंगे. बता दें कि शिरी बिबास के साथ उनके 4 साल और 9 महीने के बच्चे की हत्या पर भी इजराइली प्रधानमंत्री भड़के हुए हैं, जिनका शव सौंपने में गुरुवार को हमास ने गड़बड़ी कर दी थी. इजराइली प्रधानमंत्री ने साफ कहा है कि इस हत्या के लिए हमास को पूरी कीमत चुकानी होगी.
यह भी पढ़ें: पाक-अफगानिस्तान से खत्म नहीं हो रहा पोलियो का ग्रहण, जानें ओसामा बिन लादेन से क्या है नाता
उत्तरी लेबनान में IDF ने किए हमले
दूसरी ओर लेबनान में हिजबुल्लाह के महासचिव सैयद हसन नसरल्लाह को पांच महीने बाद फिर से दफनाया जा रहा है. हसन नसरल्लाह के अंतिम संस्कार में ईरान , इराक और अन्य देशों के कई बड़े नेता भी पहुंचे हैं. इस दौरान ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला सैय्यद अली खामेनेई का भी संदेश पढ़ा जाएगा.
बता दें कि 32 साल तक हिजबुल्लाह का नेतृत्व करने वाले हसन नसरल्लाह की पिछले साल 27 सितंबर को बेरूत के दक्षिणी उपनगर दहिह में इजरायली हवाई हमले में हत्या कर दी गई थी. अब अंतिम संस्कार साढ़े 4 बजे बेरूत के कैमिली चामौन स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में किया जा रहा है.
इसी अंतिम संस्कार से पहले इजराइल ने बड़ा धमाका किया है. उत्तरी लेबनान में IDF में हमले किए हैं. लेबनानी मीडिया ने उत्तरी लेबनान के हरमेल जिले के ब्रिस्सा गांव के पास हमले की रिपोर्ट दी है. बता दें कि ब्रिस्सा इजराइली सीमा से 130 किलोमीटर से अधिक दूर स्थित है. IDF ने भी हमले की पुष्टि कर दी है. IDF ने अपने बयान में कहा है कि हिजबुल्लाह के ठिकानों पर कुछ हथियार उनके लिए खतरा पैदा कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: क्या आपने भी Cryptocurrency में किया है इनवेस्ट? तो हो जाएं सावधान; एक्सचेंज में हुई सबसे बड़ी चोरी
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram