PM Narendra Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर BJP के साथ ही NDA में शामिल नीतीश कुमार की पार्टी JDU भी काफी ज्यादा उत्साहित है.
PM Narendra Modi Bihar Visit: बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले बिहार का सियासी पारा हाई होता जा रहा है. अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 फरवरी को बिहार का दौरा करने वाले हैं. बिहार के भागलपुर में वह PM किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे.
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर BJP यानि भारतीय जनता पार्टी के साथ ही NDA में शामिल नीतीश कुमार की पार्टी JDU यानि जनता दल यूनाइटेड भी काफी ज्यादा उत्साहित है. मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रहेंगे. ऐसे में प्रधानमंत्री मंच से क्या चुनावी संदेश देंगे, इसका JDU भी बेसब्री से इंतजार है.
तीसरी बार पलटी मारने पर टिकी नजर
दरअसल, बिहार में पिछले कई दिनों से BJP के कई वरिष्ठ नेता कह रहे हैं कि इस बार का विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के चेहरे पर ही लड़ेंगे. 20 राज्यों में खुद और NDA के सहयोगियों के साथ सत्ता पर काबिज पार्टी बिहार में भी कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं दिख रही है. इस साल के शुरुआत में लालू यादव के ऑफर और नीतीश कुमार की चुप्पी के बाद माना जा रहा था कि नीतीश कुमार तीसरी बार पलटी मार सकते हैं.
अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के बाद यह संशय भी पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. साथ ही मंच पर प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री भी बैठेंगे, तो बातें भी होंगी. ऐसे में इस मुलाकात पर भी सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का एक साथ मंच साझा करना एकजुटता का बड़ा मैसेज दे जाएगा. बता दें कि दिल्ली में BJP की जीत के बाद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में नीतीश कुमार नहीं पहुंचे थे. इस पर RJD यानि राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र ने दावा कर दिया था कि नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ आएंगे.
यह भी पढ़ें: Congress: ‘मेरे पास भी विकल्प मौजूद’, क्या शशि थरूर के बगावती सुर के आगे घुटने टेकेगी कांग्रेस?
तेजस्वी यादव ने भी बताया चुनावी दौरा
हालांकि, नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के आखिरी दिन समीक्षा बैठक के दौरान पलटी मारने के दावे का खंडन करते हुए कहा था कि अब वह कहीं नहीं जाएंगे, हमेशा BJP के साथ ही रहेंगे. बता दें कि महाराष्ट्र में चुनाव के बाद BJP का मुख्यमंत्री चुनते ही बिहार में सियासी पारा हाई हो गया था. पिछले साल एक निजी चैनल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इंटरव्यू के दौरान महाराष्ट्र घटनाक्रम को बिहार से जोड़ते सवाल पूछा गया कि बिहार में नीतीश कुमार के साथ कुछ ऐसा नहीं होगा, तो उन्होंने चुप्पी साध ली थी.
इस चुप्पी के भी कई सियासी मायने निकाले गए थे. ऐसे में माना जा रहा है कि JDU भी चाहती है कि BJP और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 फरवरी को ही चुनावी बिगुल फूंक दे. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे पर RJD नेता तेजस्वी यादव का भी बयान सामने आया है. उन्होंने रविवार को कहा है कि बिहार में चुनाव हैं और जाहिर है चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री जरूर आएंगे और उनके मंत्री भी आएंगे. ऐसे में प्रधानमंत्री का बिहार दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: मजबूरी या जरूरी! निशांत की JDU में एंट्री पर क्यों चढ़ा पारा, कौन होगा नीतीश का उत्तराधिकारी?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram