GIS 2025 : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए 25 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है. शिखर सम्मेलन में व्यापक स्तर पर भागीदारी होने का मतलब है कि मध्य प्रदेश दुनिया भर के निवेशकों को आकर्षित कर रहा है.
GIS 2025 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का उद्घाटन किया. इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में इस ऐतिहासिक आयोजन के साक्षी बने हैं. पीएम मोदी की मौजूदगी के कारण यह दिन और भी खास हो गया है. आज के बाद भोपाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस आयोजन के लिए जाना जाएगा, जबकि पहले जब भी हम गूगल पर भोपाल सर्च करते थे तो भोपाल गैस त्रासदी का काला इतिहास सामने आ जाता था. बता दें कि यह दो दिनों तक आयोजित होने वाले समिट में निवेश के लिए अवसरों पर केंद्रित होगा. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर एक अधिकारी ने कहा कि ऐतिहासिक सम्मेलन के आयोजन के साथ ही भोपाल देश के सबसे बड़े निवेश का केंद्र बन गया है.
VIDEO | Global Investors Summit 2025: CM Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) says, "It is our great fortune that the world's most popular PM, Narendra Modi, is here to witness this historic event in Bhopal. This day is even more special because of PM Modi's presence. Bhopal will be… pic.twitter.com/inOknrm2GN
— Press Trust of India (@PTI_News) February 24, 2025
विभिन्न क्षेत्रों से निवेशक आए : PM
एमपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजा भोज की इस धरती पर आप सभी का स्वागत करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है. आज यहां विभिन्न क्षेत्रों से कई निवेशक आए हैं. विकसित मध्य प्रदेश से विकसित भारत की यात्रा में यह आयोजन बहुत महत्वपूर्ण है.
देश-विदेश से आएं निवेशक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन के अलावा मध्य प्रदेश की औद्योगिक नीतियों का भी शुभारंभ करेंगे. वहीं, देश-विदेश से आए निवेशकों, उद्योगपतियों, NRI और स्टार्ट-अप को संबोधित करेंगे. अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री राज्य की 19 से अधिक इकाइयों का भी अनावरण करेंगे. इसमें मुख्य रूप से उद्योग, खाद्य, निर्यात, एमएसएमई, स्टार्ट-अप, जीसीसी, सेमीकंडक्टर, ड्रोन, पर्यटन और फिल्म निर्माण जैसी नीतियां शामिल हैं.
25 हजार से ज्यादा लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन
बताया जा रहा है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए 25 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है. शिखर सम्मेलन में व्यापक स्तर पर भागीदारी होने का मतलब है कि मध्य प्रदेश दुनिया भर के निवेशकों को आकर्षित कर रहा है. अधिकारी ने बताया कि प्रमुख उद्योगपतियों में शामिल होने वालों में अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी, आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी नादिर गोदरेज, भारत फोर्ज लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी बाबा एन कल्याणी, रसना प्राइवेट लिमिटेड समूह के अध्यक्ष पिरुज खंबाटा, सन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के वैश्विक संचालन प्रमुख राहुल अवस्थी और एसीसी लिमिटेड के सीईओ नीरज अखौरी शामिल हैं.
कई क्षेत्रों पर रहेगा फोकस
बता दें कि GIS-2025 में कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, सूचना प्रौद्योगिकी, कपड़ा और परिधान, खनन, नवीकरणीय ऊर्जा, शहरी विकास, पर्यटन और खाद्य जैसे उद्योगों पर सबसे ज्यादा फोकस होगा. इन क्षेत्रों में उद्योपतियों से निवेश के लिए जोर दिया जा सकता है. इसके अलावा विभिन्न सम्मेलनों के माध्यम से निवेशकों को परिचित करवाया जाएगा ताकि वह अधिक से अधिक निवेश करने के इच्छुक हों. वहीं, समिट की समापन अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी, 2025 को करेंगे और मुख्य भाषण भी देंगे.
यह भी पढ़ें- Congress: ‘मेरे पास भी विकल्प मौजूद’, क्या शशि थरूर के बगावती सुर के आगे घुटने टेकेगी कांग्रेस?