4 March 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में आठवीं बार ईडी का समन भेजा गया, लेकिन वो ईडी के सामने आज पेश नहीं होंगे । हालांकि अब अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय को अपना जवाब भेज दिया है । उन्होंने कहा है कि वो अब ईडी के सामने जवाब देने के लिए तैयार हैं । अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उन्होंने अपना स्टैंड नहीं बदला है जो वो पहले कह रहे थे अब भी वही कहेंगे । ईडी के समन को गैर-कानूनी बताते हुए कहा कि मैं फिर भी ईडी के सभी सवालों का जवाब देने को तैयार हूं ।
12 मार्च के बाद ही हो पाएंगे पेश
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ईडी के सामने पेश होने के लिए उन्हें कुछ समय चाहिए । वो 12 मार्च के बाद ही पेश हो पाएंगे, उन्होंने कहा कि 12 मार्च के बाद की कोई भी तारीख दे दी जाए। हालांकि केजरीवाल ने ये भी कहा है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही वो ईडी के सवालों का जवाब देंगे ।
सौरभ भारद्वाज ने साधा निशाना
वहीं, इस मामले को लेकर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ईडी का समन गैर कानूनी है । ईडी की तो मंशा है कि वो अरविंद केजरीवाल को गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तार कर ले । इसलिए मुख्यमंत्री ने ये फैसला लिया है कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही ईडी के समन पेश होंगे । ईडी की ये साजिश है कि किसी भी तरह से मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर ले। इसलिए ईडी उन्हें बार बार बुला रही है और इसके लिए मजबूर भी कर रही है।