UP Budget Session 2025: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के मुलायम सिंह के पुराने ‘लड़कों से गलती हो जाती है’ वाले बयान पर घमासान मच गया.
UP Budget Session 2025: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है. इस बीच सोमवार को बजट सत्र के दौरान मुलायम सिंह को लेकर जमकर हंगामा देखने को मिल. दरअसल, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की ओर से मुलायम सिंह के पुराने ‘लड़कों से गलती हो जाती है’ वाले बयान पर घमासान मच गया. समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने ब्रजेश पाठक और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
विपक्षी नेताओं ने वेल में आकर दिया धरना
दरअसल, सोमवार को प्रश्नप्रहर के दौरान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक रहे मुलायम सिंह के पुराने बयान का इस्तेमाल कर विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीबी की चिंता करेगी. समाजवादी पार्टी ने नेता यानि मुलायम सिंह यादव का बहुत सम्मान किया है. आप नेता जी की सभी बातें मानते हैं, तो क्या आप वह भी मानेंगे जब उन्होंने कहा था ‘लड़कों से गलती हो जाती है’.
इस पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने विधानसभा में ब्रजेश पाठक और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चो खोल दिया. सदन में हंगामा शुरू हो गया. विधानसभा में ब्रजेश पाठक की टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने वेल में आकर धरना दिया. साथ ही जमकर नारेबाजी भी की. समाजवादी पार्टी के सभी सदस्यों ने उपमुख्यमंत्री और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की. विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना समाजवादी पार्टी के सदस्यों को बार-बार चेतावनी देते रहे, लेकिन SP नेताओं का हंगामा जारी रहा.
यह भी पढ़ें: हिमाचल समोसा कांड को किसने किया मीडिया में लीक? फिर चर्चा में आया CM से सुक्खू जुड़ा मामला
सदन की कार्यवाही से हटाई गई टिप्पणी
इस पूरे मामले पर विपक्ष और समाजवादी पार्टी के नेता माता प्रसाद पांडेय ने भी ब्रजेश पाठक पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह सम्मानित नेता रहे हैं. वह प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं. आपकी BJP यानि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने भी उनका सम्मान किया है. ब्रजेश पाठक ऐसे बयान क्यों दे रहे हैं. समाजवादी पार्टी के X हैंडल से बयान जारी कर माफी की मांग की गई. समाजवादी पार्टी के X हैंडल से किए गए एक पोस्ट में लिखा गया कि नेताजी के यह अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान!
स्वास्थ्य मंत्री से माफी की मांग करते हुए आगे लिखा गया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता जी का नाम लेकर गलत टिप्पणी करने पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक देश से माफी मांगे. वहीं, हंगामे के बाद विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने डिप्टी उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की मुलायम सिंह यादव पर दिए गए बयान को सदन की कार्यवाही से हटा दिया है. उन्होंने कहा है कि यह टिप्पणी कार्यवाही का हिस्सा नहीं मानी जाएगी.
यह भी पढ़ें: मजबूरी या जरूरी! निशांत की JDU में एंट्री पर क्यों चढ़ा पारा, कौन होगा नीतीश का उत्तराधिकारी?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram