प्रयागराज में महाकुंभ का औपचारिक समापन हो गया. गुरुवार को महाकुंभ पहुंचे सीएम योगी ने गंगा की विधि विधान से पूजा-अर्चना की. इससे पहले अरैल घाट पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हुए.
प्रयागराज में महाकुंभ का औपचारिक समापन हो गया. गुरुवार को महाकुंभ पहुंचे सीएम योगी ने गंगा की विधि विधान से पूजा-अर्चना की. इससे पहले अरैल घाट पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हुए. 45 दिन तक चले महाकुंभ के समापन पर गुरुवार को सीएम योगी प्रयागराज पहुंचे. योगी ने महाकुंभ के सफल आयोजन पर अधिकारियों, कर्मचारियों और कार्यदायी संस्थाओं को बधाई देते हुए आभार जताया.
इस मौके पर सीएम ने महाकुंभ में लगे सभी अफसरों, कर्मचारियों और कार्यदायी संस्था के लोगों से बात की और उन्हें सम्मानित किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज प्रयागराज आधुनिक सिटी बन गई है. सबने मिलकर बेहतर आयोजन किया है. आयोजन में हर विभाग का सहयोग मिला है. भव्य आयोजन के लिए सभी को बधाई. उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े समन्वयित सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को पुरस्कार प्राप्त किया.
अरैल घाट पर गंगा आरती और पक्षियों को खिलाया दाना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में त्रिवेणी पूजन किया, आरती उतारी, इसके बाद पक्षियों को दाना भी खिलाया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य और कैबिनेट के अन्य मंत्रियों ने प्रयागराज के अरैल घाट-संगम पर गंगा आरती की. उधर, प्रयागराज पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मैं यहां महाकुंभ मेले के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देने आया हूं,
कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सब कुछ काफी शानदार तरीके से आयोजित किया गया. हम यहां से सीख लेकर अपने काम को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे. मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दिन-रात काम किया. सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ में बुजुर्गों , बच्चों और महिलाओं का विशेष ख्याल रखा गया था. आधुनिक अस्पताल बनाए गए थे, ताकि किसी के बीमार पड़ने पर तुरंत इलाज किया जा सके. हजारों श्रद्धालुओं को अस्पताल का लाभ भी मिला.उन्होंने कहा कि घाटों की सफाई और पानी को साफ करने के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लिया गया था.
ये भी पढ़ेंः PM मोदी ने महाकुंभ को बताया ‘एकता का महायज्ञ’, कहा- भारत को गर्व है अपनी विरासत पर