Maha Kumbh 2025 : प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का समापन भले ही शिवरात्रि के दिन हो गया है, लेकिन अभी भी संगम नोज पर श्रद्धालुओं का तांता स्नान करने के लिए लगा हुआ है.
Maha Kumbh 2025 : प्रयागराज में महाकुंभ का समापन भले ही 26 फरवरी यानी महाशिवरात्रि के दिन हो गया है, लेकिन अभी संगम नोज पर श्रद्धालुओं का तांता स्नान करने के लिए लगा हुआ है. 45 दिनों तक चलें महाकुंभ में कुल 66 करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया है. ऐसे में जन सैलाब के चलते कई लोग यहां स्नान करने नहीं पहुंच पाए थे, जिसकी वजह से अब वहां पर स्थानीय लोग संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं.

बोनस और छुट्टी का हुआ एलान
ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा भी लिया. इतना ही नहीं, सीएम ने महाकुंभ 2025 के इस भव्य आयोजन को दुनिया का सबसे ऐतिहासिक और सबसे बड़ा आयोजन करार दिया है. कार्यक्रम के दौरान योगी ने पुलिसकर्मियों की धैर्य और शालीनता की खूब तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि महाकुंभ में ड्यूटी करने वाले 75 हजार जवानों को महाकुंभ सेवा मेडल दिया जाएगा. इतना ही नहीं, पुलिसकर्मियों को10 हजार रुपये के बोनस के साथ फेज वाइज 1 हफ्ते की छुट्टी भी दी जाएगी.
महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में सेवाएं देने वाले अधिकारियों और जवानों को हम… pic.twitter.com/wk30BtshN6
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 27, 2025
किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि इतना बड़ा आयोजन हो गया लेकिन किसी प्रकार की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई. किसी भी प्रकार की अपराधिक घटना नहीं हुई. न केवल महाकुंभ में बल्कि पूरे देश में कोई ऐसी घटना नहीं हुई जिस पर कोई अंगुली उठा सके. सोशल मीडया पर कई फेक वीडियो डालकर बदनाम करने की कोशिश भी की गई, लेकिन भी षंडयंत्र सफल नहीं हो सका. वहानों के आवागमन के लिए जो व्यवस्था की गई थी वह भी बेहद सराहनीय रहीं. काफी दबाव था, हम भी वह दबाव महसूस कर रहे थे इसलिए इसका डॉक्यूमेंटेशन होना जरूरी है.
देश-विदेश में भी दिखा असर
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कुंभ की ऐतिहासिक सफलता की प्रशंसा करते हुए त्रिवेणी संगम पर एकत्रित हुए लाखों लोगों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के दिन आध्यात्मिक एकता, दिव्य ऊर्जा और अलौकिक महत्व के साथ महाकुंभ 2025 संपन्न हुआ है. 144 साल बाद महाकुंभ न केवल देश बल्कि विदेश में आकर्षण का केंद्र बना.
यह भी पढ़ें:Maha Kumbh On Shivratri : महाशिवरात्रि को लेकर प्रयागराज महाकुंभ में मास्टर प्लान लागू