Holi Saree Looks : होली रंगों का त्योहार है. होली के शानदार पार्टी के लिए अगर आप देसी लुक अपनाना चाहतीं हैं तो बॉलीवुड हसिनाओं के ये साड़ी और ब्लाउज लुक आपको जरूर पसंद आएंगे.
Holi Saree Looks : होली का त्योहार अपने साथ कई सारी खुशियां लेकर आती है. होली रंगों का त्योहार है. होली के शानदार पार्टी के लिए अगर आप देसी लुक अपनाना चाहतीं हैं तो बॉलीवुड हसिनाओं के ये साड़ी और ब्लाउज लुक आपको जरूर पसंद आएंगे. होली पर अकसर महिलाएं सफेद कलर के कपड़े पहनती हैं, लेकिन क्या ये कलर अब काफी पुराना हो चुका हैं. ऐसे में आप होली पर इन कलर कॉम्बिनेशन को पहन पार्टी का जान बन सकती हैं.
बाटिक प्रिंट साड़ी

अगर आप ट्रेडिशनल और फंकी लुक का एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन चाहती हैं, तो बाटिक प्रिंट साड़ी आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है. इस तरह की साड़ियां कलरफूल और यूनिक डिजाइन में मिलती हैं, जिससे आपको स्टाइलिश लुक मिलेगा. हाल ही में एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने ब्लू और व्हाइट बाटिक प्रिंट साड़ी कैरी की थी, जो होली पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है. इस तरह की साड़ी को आप स्लीवलेस या स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं, जिससे आपको मॉडर्न टच मिलेगा.
मल्टीकलर साड़ी

होली रंगों का त्योहार है, तो ऐसे में मल्टीकलर साड़ी से बेहतर ऑप्शन और क्या हो सकता है? एक्ट्रेस श्रीलीला ने हाल ही में एक लाइटवेट मल्टीकलर साड़ी पहनी थी, जो बिल्कुल होली वाइब्स दे रही है. इस तरह की साड़ियां बेहद हल्की होती हैं, जिससे आप पार्टी में पूरे दिन आराम से घूम सकती हैं और डांस भी कर सकती हैं. इसे स्टाइलिश ब्लाउज के साथ टीमअप करें और मिनिमल ज्वेलरी पहनें, ताकि आपका लुक बैलेंस्ड लगे.
जॉर्जेट लहरिया साड़ी

अगर आप भी हल्का और फ्री-फ्लोइंग लुक चाहती हैं, तो जॉर्जेट लहरिया साड़ी परफेक्ट चॉइस हो सकती है. इस तरह की साड़ी में ट्रेडिशनल राजस्थानी टच होता है, जिससे यह अलग और आकर्षक लगती है. हाल ही में शरवरी वाघ ने एक खूबसूरत जॉर्जेट लहरिया साड़ी पहनी थी, जो किसी भी पार्टी या फेस्टिवल के लिए एक अच्छा ऑप्शन है.
रफल साड़ी

अगर आप कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं, तो रफल साड़ी एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है. यह साड़ी आपको एक मॉडर्न और फंकी टच देती है, जिससे आप पार्टी में सबसे अलग नजर आएंगी. एक्ट्रेस राधिका मदान ने हाल ही में एक येलो रफल साड़ी पहनी थी, जो बेहद स्टाइलिश और ग्रेसफुल लग रही थी.
यह भी पढ़ें: Weight Loss Foods : पाना है Disha Patani जैसा कर्वी फिगर, तो डाइट में आज से ही शामिल करें ये…