दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी (आप) की मुश्किलें कम होती दिख नहीं रही हैं. ‘आप’ के पास किराए के लिए और न ही बिजली का बिल भरने के लिए पैसे हैं.
BHOPAL: दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी (आप) की मुश्किलें कम होती दिख नहीं रही हैं. ‘आप’ के पास किराए के लिए और न ही बिजली का बिल भरने के लिए पैसे हैं. जिससे नाराज मकान मालिक ने कार्यालय पर ताला जड़ दिया.राजधानी भोपाल के सुभाष नगर में स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय में ताला जड़ दिया गया है.
मकान मालिक दिलीप मंगलानी का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने मेरा मकान किराए पर लिया था. पार्टी द्वारा मुझे तीन महीने से किराया नहीं दिया गया है न ही बिजली का बिल भरा गया है. फोन लगाने पर कहते हैं कि आ रहे हैं, जबकि यह रात के अंधेरे में आते हैं और सामान निकालकर ले जाते हैं. मकान मालिक दिलीप का कहना है कि अगर कमरा खाली करना है तो हिसाब क्लीयर करके सामान ले जाओ. चोरी से सामान ले जा रहे हैं और किराया भी नहीं दे रहे.
मकान मालिक दिलीप ने बताया कि तीन महीने का किराया 60 हजार रुपए और 13 हजार रुपए बिजली बिल का बकाया है, जो अब तक नहीं दिया गया है, इसलिए मैंने ताला लगा दिया है. उधर, इस मामले में आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष रानी अग्रवाल का कहना है कि उन्हें कुछ गलत फहमी हो गई है. पार्टी का आदमी जो वहां रहता था वह कहीं चला गया है. इसलिए कुछ गलतफहमी हुई है. पांच मार्च को वहीं हमारी प्रादेशिक बैठक है. जल्द ही मकान मालिक की शिकायत दूर कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: चमोली के माणा में बर्फ में दबे BRO के 47 कर्मचारी बचाए गए, बाकी आठ को बचाने की कोशिश…
भोपाल से नितिन ठाकुर की रिपोर्ट