Hania Aamir Gown : पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार हानिया आमिर ने इस बार भारतीय डिजानर के कपड़े पहनकर लाइमलाइट बटोर ली है. क्वीन ऑफ थार गाउन में हसीना की एंट्री ने लोगों का दिल जीत लिया है.
Hania Aamir Gown Look : पाकिस्तान की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार हानिया आमिर, उन नामों से एक हैं जिन्होंने अपने शानदार एक्टिंग और खूबसूरती से सिर्फ अपने मुल्क में ही दुनिया में अपनी पहचान बनाई है. जहां एक ओर हसीना की डिंपल वाली स्माइल, भारतीयों को प्रीती जिंटा और आलिया भट्ट की याद दिलाती है तो दूसरी तो उनका स्टाइल हर किसी का दिल जीत लेता है. ऐसे में इस बार एक्ट्रेस ने भारतीय डिजानर के कपड़े पहनकर लाइमलाइट बटोर ली है.

किस डिजाइनर की गाउन को किया कैरी
पाकिस्तान के कई सीरीज में अपनी अदाकारी ने लोगों के दिल पर राज करने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने इस बार भारतीय डिजाइनर राहुल मिश्रा की डिजाइन की हुई गाउन को कैरी किया है. उन्होंने स्प्रिंग कॉउचर 2024 कलेक्शन, ‘सुपरहीरोज’ से ‘क्वीन ऑफ थार’ गाउन पहना है. अपने इस लुक को एलिगेंट टच देने के लिए उन्होंने ट्यूल दुपट्टे के साथ गोल्डन गिल्डेड गाउन में हानिया ने अब तक सबसे हसीना अवतार दिखाया, जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम ही लग रही है. वैसे तो हानिया आमिर को ज्यादातर टेडिशनल आउटफिट में देखा जाता है. उनके पास एक से बढ़कर एक पाकिस्तानी सूट है, जो इंडियन गर्ल्स को दीवाना बनाते हैं. लेटेस्ट लुक में हसीना ने न सिर्फ भारतीय डिजाइनर के कपड़े पहने, बल्कि दीपिका पादुकोण जैसी एन्ट्री भी ली.

क्या है गाउन की खासियत
हानिया आमिर का क्वीन ऑफ थार’ गाउन प्रकृति की जटिल कार्यप्रणाली के प्रति प्यार पर फोकस था. खासतौर पर कीड़ों और छोटे प्राणियों की संरक्षण शक्ति को लेकर है. राउंड नेकलाइन, स्लीवलेस पैटर्न में स्ट्रीप्स में डिजाइन इस गाउन में बीटल और मोटिफ्ट को लगाया चमकदार बनाया गया है. फ्लेयर पैटर्न और साइड में ट्र्रेल होने से क्वीन वाला लुक भी मिल रहा है. जबकि ट्यूल दुपट्टा लुक में टीजिंग एलिमेंट एड कर रहा है.

कुछ इस तरह लुक में लगाया तड़का
हानिया आमिर ने गोल्डन चमकती हुई गाउन को मैचिंग जूलरी और एक्सेसरीज के साथ कंप्लीट किया है. उन्होंने कानों में गोल्डन स्टड इयररिंग्स, डायमंड रिंग और गोल्डन हील्स पहनी है. वहीं अपने लुक को गो-टू ग्लैम के साथ पूरा किया है पिंक गाल, नेचुरल स्किन और पुरानी हॉलीवुड हसीनाओं जैसे बाल उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा रहे हैं.

हानिया की एंट्री ने लुटा दिल
अपने इस लेटेस्ट लुक को फ्लॉट करते समय हानिया आमिर की एंट्री सबसे ज्यादा चर्चा में रही है. लेटेस्ट लुक में हसीना ने सिर्फ भारतीय डिजाइनर के कपड़े पहने, बल्कि दीपिका पादुकोण जैसी एंट्री भी ली. जो, ओम शांति ओम फिल्म की याद दिलाती है. इस दौरान हानिया बेहद खुश भी नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: Palak Tiwari Looks : यंग गर्ल्स ट्राई कर सकती हैं Palak Tiwari के ये लुक, ऑफिस में नहीं हटेगी किसी…