Jannat Zubair Suit Design: आज हम आपके लिए एक्ट्रेस जन्नत जुबैर का खूबसूरत सूट कलेक्शन लेकर आए हैं. आप इफ्तार पार्टी के लिए उनके लुक्स से आइडिया ले सकती हैं.
02 February, 2025
Jannat Zubair Suit Design: जन्नत जुबैर बहुत ही खूबसूरत एक्ट्रेस हैं. सोशल मीडिया पर उनकी स्टाइलिश तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं. ये कहना गलत नहीं है कि वो हर तरह के आउटफिट्स में जचती हैं. ऐसे में अगर आप इफ्तार पार्टी के लिए परफेक्ट आउटफिट की तलाश में हैं तो जन्नत जुबैर के सूट कलेक्शन पर एक नजर डालें. इस तरह के सूट जब आप पहनेंगी तो लोग सिर्फ आपके बारे में ही बात करेंगे.

फ्रॉक सूट
ऑरेंज कलर के स्लीवलेस फ्रॉक सूट में जन्नत जुबैर का जलवा देखने लायक है. उन्होंने इस मिरर वर्क वाले सूट को कुंदन मांगटीका और इयररिंग्स के साथ स्टाइल किया. ग्लोसी मेकअप और मेहंदी भरे हाथ जन्नत के लुक में चार चांद लगा रहे हैं.

अनारकली सूट
अनारकली सूट हमेशा ही फैशन में रहते हैं. आप इन्हें किसी भी मौके पर पहनकर वाहवाही लूट सकती हैं. जन्नत जुबैर की तरह आप भी इफ्तार पार्टी के लिए तैयार हो सकती हैं.

ब्लू सूट
नीले रंग के सूट में जन्नत जुबैर की खूबसूरती और निखर रही है. उन्होंने मैचिंग दुपट्टे, ट्रांसपेरेंट हील्स और मिनिमल जूलरी के साथ अपने लुक लाइट रखा.
यह भी पढ़ेंः साड़ी-सूट में लगेंगी Rashmika Mandana से भी खूबसूरत, ब्लाउज और कुर्ते में जल्दी बनवा लें ये स्लीव्स डिजाइन

शरारा सूट
गुलाबी रंग लगभग हर लड़की को पसंद आता है. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो जन्नत जुबैर की तरह एक गुलाबी शरारा सूट अपने एथनिक कलेक्शन में जरूर शामिल करें.

ब्लैक ब्यूटी
सिर्फ सूट ही नहीं आप इफ्तार पार्टी के लिए साड़ी का ऑप्शन भी देख सकती हैं. जैसे जन्नत जुबैर इस छोटे बॉर्डर वाली प्लेन ब्लैक साड़ी में खूबसूरत लग रही हैं, वैसे आप भी लग सकती हैं.

सिंपल लुक
अगर आप अपने इफ्तार पार्टी लुक को सिंपल रखना चाहती हैं तो जन्नत जुबैर के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं. उन्होंने एक पिस्ता कलर के सूट को बेहतरीन तरीके से कैरी किया.

स्ट्रेट फिट सूट
अम्ब्रेला बाजू वाले इस स्ट्रेट फिट ग्रीन कलर के सूट में जन्नत जुबैर बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. लाइट मेकअप और जूलरी के साथ एक्ट्रेस ने अपना पार्टी रेडी लुक पूरा किया.
यह भी पढ़ेंःबेहद एंटीक हैं Gold कंगन के ये मारवाड़ी डिजाइन, शादी-ब्याह में पहनकर नहीं लगेंगी किसी शहजादी से कम