Russia-Ukraine War: लंदन में 15 देशों के राष्ट्राध्यक्ष, तुर्की के विदेश मंत्री, NATO के महासचिव, यूरोपीय संघ और यूरोपीय काउंसिल के प्रेसिडेंट शामिल हुए हैं.
Russia-Ukraine War: ब्रिटेन की राजधानी लंदन में यूरोपीय देशों के डिफेंस समिट का आयोजन किया जा रहा है. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच 15 देशों के राष्ट्राध्यक्ष, तुर्की के विदेश मंत्री, NATO के महासचिव, यूरोपीय संघ और यूरोपीय काउंसिल के प्रेसिडेंट शामिल हुए हैं. बैठक के बाद सभी नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और आगे की रणनीति स्पष्ट करेंगे.
कीर स्टारमर ने यूरोपीय नेताओं से मांगी मदद
कुछ दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ वोलोडिमिर जेंलेंस्की के टकराव के दो दिन बाद यूक्रेनी नेता का लंदन में वैश्विक नेताओं की ओर से स्वागत किया गया. ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने उन्हें गले लगाया और अपना समर्थन देने का वचन दिया है. एक अन्य बैठक में कीर स्टारमर ने रविवार को यूरोपीय नेताओं से आग्रह किया कि वह यूक्रेन में शांति सुनिश्चित करने के साथ-साथ पूरे महाद्वीप में स्थिरता लाने के लिए अपने रक्षा प्रयासों को बढ़ाएं.
कीर स्टारमर ने कहा कि यूरोप को एक पीढ़ी में एक बार आने वाली चुनौती का सामना करने की जरूरत है. यूक्रेन के लिए अच्छा परिणाम प्राप्त करना केवल सही और गलत का मामला नहीं है, यह यहां के प्रत्येक देश और कई अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है. इस बैठक में वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अन्य नेता भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: रमजान के बीच गाजा में इजराइल ने खोले ‘नरक के दरवाजे’, IDF ने सीमा पर रोके सहायता ट्रक
कीर स्टारमर-इमैनुएल मैक्रों ने बनाई रणनीति
कीर स्टारमर ने कहा कि आज की बैठक का उद्देश्य एकजुट होकर इस बात पर चर्चा करना है कि कैसे एक न्यायपूर्ण और स्थायी शांति स्थापित की जाए. साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि यूक्रेन भविष्य में किसी भी रूसी हमले से अपनी रक्षा कर सके. कीर स्टारमर और इमैनुएल मैक्रों ने दावा किया है कि यूरोप सैन्य खर्च बढ़ा सकता है और अपनी रक्षा कर सकता है, लेकिन रूस केवल उसी शांति समझौते पर कायम रहेगा, जो अमेरिका के समर्थन से आएगा.
अमेरिका के साथ बातचीत इसलिए जरूरी है कि वह यूक्रेन और यूरोपीय देशों को बैकस्टॉप उपलब्ध कराएगा. यह बैकस्टॉप हवाई कवर, खुफिया जानकारी और निगरानी के रूप में होगा. ऐसे में कीर स्टारमर ने कहा कि ब्रिटेन और फ्रांस इस बारे में सबसे आगे हैं और यही कारण है कि राष्ट्रपति मैक्रों और मैं इस योजना पर काम कर रहे हैं, जिस पर हम अमेरिका के साथ चर्चा करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वोलोडिमिर जेलेंस्की ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ शुक्रवार को कुछ गलत किया है.
यह भी पढ़ें: अगर US ने छोड़ा यूक्रेन का साथ, तो क्या रूस से टकरा पाएगा यूरोप, कौन पड़ेगा किस पर भारी?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram