Dhananjay Munde Resign : महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसकी जानकारी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दी है.
Dhananjay Munde Resign : महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके सहयोगी वाल्मिक कराड को सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंत्री को अपने पद से इस्तीफा देने के लिए कहा था. इस्तीफे की खबर आने के बाद सीएम फडणवीस ने कहा कि मुंडे ने अपना इस्तीफा मुझे सौंप दिया है. मैंने उनका इस्तीफा मंजूर कर के आगे की कार्रवाई के लिए उसे राज्यपाल को भेज दिया है. धनंजय मुंडे के पर्सनल असिस्टेंट प्रशांत जोशी ने सीएम देवेंद्र फडणवीस के सरकारी अवास पर पहुंचकर उनका इस्तीफा सौंपा है.
क्या है इस्तीफा देने की बड़ी वजह?
धनंजय मुंडे के इस्तीफे के पीछे सबसे बड़ी वजह सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड का मामला है. दरअसल, सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में महाराष्ट्र की महायुति सरकार में मंत्री और NCP नेता धनंजय मुंडे की मुश्किलें बढ़ी हैं. एसआईटी ने अपनी चार्जशीट में मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मीक कराड को बीड जिले में जबरन वसूली का विरोध करने वाले सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मास्टरमाइंड है.
1,200 से अधिक पन्नों का आरोपपत्र दाखिल
यहां बता दें कि राज्य अपराध अन्वेषण विभाग ने 27 फरवरी को सरपंच संतोष देशमुख की हत्या और दो संबंधित मामलों में बीड जिले की एक अदालत में 1,200 से अधिक पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया. सरपंच की हत्या, अवाडा कंपनी से पैसे ऐंठने की कोशिश और कंपनी के सुरक्षा गार्ड पर हमला करने के तीन अलग-अलग मामले बीड के केज थाने में दर्ज किए गए है.
7 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार
गौरतलब है कि इस मामले में अभी तक कुल 7 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कठोर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें: दुबई में महासंग्राम… ब्लू वर्सेस येलो के बीच महामुकाबला, आज बुझेगी बदले की आग