ICC Champions Trophy : मेगा टूर्नामेंट में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया लाजवाब प्रदर्शन कर रही हैं और दोनों ने एक भी लीग मुकाबला नहीं हारा है. ऐसे में कंगारुओं को हराने के लिए टीम इंडिया को विशेष नीति बनाकर मैदान पर उतरेगी.
ICC Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप स्टेज के मुकाबले खत्म होने के बाद अब नॉकआउट मैच खेले जाएंगे. इसी बीच सेमीफाइनल राउंड की शुरुआत मंगलवार से होने जा रही है जहां पर ग्रुप-ए से टीम इंडिया और ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत होगी. इस मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम सीधे फाइनल का टिकट पकड़ेगी. ग्रुप-ए में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और एक भी मुकाबला किसी टीम से नहीं हारी है. इसी बीच ग्रुप-बी से भी ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया. मेगा टूर्नामेंट में कंगारुओं ने दो मुकाबलों में जीत दर्ज की जबकि एक मैच बारिश की वजह से धूल गया.
मेगा टूर्नामेंट में दोनों ही टीमें लाजवाब प्रदर्शन कर रही हैं और इसी बीच सेमीफाइनल में कड़ाके की टक्कर देखने को मिल सकती है. इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत विश्व कप 2023 में हुई थी और इस दौरान टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, भारत को हराना इतना आसान नहीं होगा क्योंकि इस समय हर एक प्लेयर शानदार फॉर्म में दिख रहा है. इसी बीच हम टीम इंडिया के उन तीन खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी भी मुकाबले का रुख बदल सकते हैं.
विराट कोहली
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने में काफी मजा आता है. कंगारुओं को खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी काफी शानदार रहा है और उन्होंने अभी तक 47 पारियों में 53.79 की औसत से 2367 रन बनाए हैं. इस दौरान किंग कोहली के बल्ले से 8 शतक और 14 अर्धशतकीय पारी भी आईं हैं. वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी में भी कोहली का बल्ला गेंदबाजों को जमकर तोड़ने का काम कर रहा है और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी भी खेली थी. इस बीच किंग कोहली की कोशिश होगी कि वह एक बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके दिखाए हैं और भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने का काम करेंगे.

श्रेयस अय्यर
टीम इंडिया चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर का बल्ला भी जमकर बोल रहा है. उन्होंने बीते कुछ समय में कई शानदार पारियां खेली हैं और उन्होंने मुश्किल वक्त में टीम इंडिया को संभालने का काम किया है साथ ही जब तेजी रन बनाने की दरकार हुई तो उन्होंने आक्रामक अंदाज भी मैदान पर दिखाया है. ऐसे में बीती कुछ पारियों को देखते हुए लगता है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेलेंगे और टीम इंडिया को मजबूती देने काम करेंगे.

वरुण चक्रवर्ती
स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भारतीय टीम ने आखिरी लीग मुकाबले में मौका दिया और उन्होंने इस दौरान 5 विकेट लेकर हर एक क्रिकेट फैंस को चौंका दिया. चक्रवर्ती की गेंदों को कीवी बल्लेबाज समझ नहीं पा रहे थे और इसी का फायदा उठाते हुए चक्रवर्ती ने एक के बाद एक बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाते रहे. लास्ट मुकाबले में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए पूरी उम्मीद की जा रही है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी मौका मिल सकता है और अगर ऐसे में इस स्पिनर का जादू चलता है तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

यह भी पढ़ें- दुबई में महासंग्राम… ब्लू वर्सेस येलो के बीच महामुकाबला, आज बुझेगी बदले की आग