Trump Speech : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कई बड़े एलान किए हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका अब पटरी पर लौट आया है.
Trump Speech : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कई बड़े एलान किया है, जिनमें से गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलकर गल्फ ऑफ अमेरिका कर दिया है. डोनाल्ड ट्रंप को अभी अमेरिका की सत्ता संभाले हुए सिर्फ 44 दिन ही हुए हैं, और वो लगातार कई बड़े फैसले किए है. डोनाल्ड ट्रंप के फैसलों ने पूरी दुनिया में हलचल मचा रखी है. हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप ने जैसे ही बोलना शुरू किया, उसके कुछ ही देर बाद डेमोक्रेटिक सांसदों ने उन्हें बीच में रोक दिया, जिसकी वजह से स्पीकर माइक जॉनसन ने उन्हें चेतावनी दी और फिर उन्होंने हाउस सार्जेंट को आदेश दिया, कि वे राष्ट्रपति के भाषण में बाधा डालने के लिए टेक्सास के डेमोक्रेटिक सांसद अल ग्रीन को बाहर निकाल दें. इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए एलन मस्क और नव-निर्मित सरकारी दक्षता विभाग की सराहना करते हुए कई मुद्दों पर बोला.
व्यापार घाटे की निंदा
यहां बता दें कि अपने संबोधन में अमेरिकी राष्ट्रपति ने मेक्सिको और कनाडा के साथ अमेरिका के व्यापार घाटे की निंदा की है. उन्होंने कहा कि हम कनाडा और मेक्सिको को सैकड़ों अरब डॉलर की सब्सिडी देते हैं और अमेरिका अब ऐसा नहीं करेगा. व्यापार घाटे का मतलब है कि किसी देश को किसी निश्चित देश में निर्यात की तुलना में ज्यादा आयात प्राप्त होता है. अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा देश है जिसके पास बहुत खरीदने की शक्ति ज्यादा है, जिसकी वजह से उसका कई देशों के साथ व्यापार घाटा होता है. भारत के साथ भी अमेरिका का व्यापार घाटा है, जिसपर डोनाल्ड ट्रंप भारत की आलोचना कर चुके हैं.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) March 5, 2025
ऑफ मेक्सिको का बदला नाम
अपने संबोधन में राष्ट्रपति ट्रंप ने कई बड़े एलान किए हैं. इसमें से एक ये है कि गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलकर गल्फ ऑफ अमेरिका कर दिया है. अपने संबोधन की शुरुआत राष्ट्रपति डोनाल्ड ने America Is Back करके की. उन्होंने आगे कहा कि हमने सिर्फ 43 दिनों में वह कर दिखाया है, जो पिछली सरकारों ने चार साल में भी नहीं किया. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका मोमेंटम वापस आ गया है. हमारी रूह वापस आ गई है. हमारा गौरव वापस आ गया है. हमारा विश्वास लौट आया है और अब अमेरिकी लोग अपने सपने पूरे कर पाएंगे.
संबोधन की बड़ी बातें
अपने संबोधन के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को अब अवैध प्रवासियों से छुटकारा चाहिए. हमारे देश के कुछ कब्जों में इन अवैध प्रवासियों का कब्जा है. उन्होंने आगे कहा कि यह समय बड़े सपनों और बोल्ड फैसलों का है. लेकिन अब हमारा मकसद अमेरिका को फिर से अफोर्डेबल बनाना है. अब हमारा देश Woke नहीं रहेगा. अमेरिका राष्ट्रपति ने कहा कि कनाडा, मेक्सिको, भारत और दक्षिण कोरिया बहुत टैरिफ लगाते हैं. हम दो अप्रैल से कनाडा, मेक्सिको, चीन और भारत पर रेसिप्रोकल टैक्स लगाएंगे. जो हम पर टैक्स लगाएंगे, हम भी उन पर उतना ही टैक्स लगाएंगे.
यह भी पढ़ें: भारतीय टीम ने लगाया जीत का चौका, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का हुआ 19 नवंबर जैसा हाल