Farmer Protest : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और संयुक्त किसान मोर्चा के बीच हुई बैठक बेनतीजा होने के बाद किसान आज से चंडीगढ़ में विरोध प्रदर्शन करेंगे.
Farmer Protest : चंडीगढ़ में आज से किसानों का मार्च प्रस्तावित होने वाला है. किसान संगठन ने अगले एक हफ्ते के लिए धरना प्रदर्शन का एलान किया है. ऐसे में पंजाब सरकार अलर्ट हो गई है और किसान नेताओं पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है. इस दौरान कई किसान नेता हिरासत में हैं या नजरबंद किए गए हैं. वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा ने पुलिस कार्रवाई की निंदा की है. वहीं, दूसरी तरफ चंडीगढ़ पुलिस ने आंदोलन को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
किसानों ने किया एलान
यहां बता दें कि किसानों ने 5 मार्च से चंडीगढ़ में विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया है. इसके पहले सीएम भगवंत मान ने किसानों के साथ बैठक की जिसका कोई नतीजा नहीं निकला. इस दौरान भी किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे. दोनों के बीच इतनी असहमति रही कि बैठक खत्म होने से पहले ही सीएम मान वहां से चले गए. पुलिस सख्त हुई और चंडीगढ़ से पंजाब तक ताबड़तोड़ एक्शन देखा गया. किसान नेता दलजिंदर गिरफ्तार हो गए हैं. कुलवंत सिंह को नजरबंद रखा गया.
किसान नेता आज करेंगे प्रदर्शन
यहां बता दें कि ये सारी चीजें होने के बाद से किसान नेता सरवन पंढेर ने सरकार पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि हम एसकेएम के किसान नेताओं पर मान सरकार की कार्रवाई की आलोचना करते हैं. इसलिए हम बुधवार को पूरे पंजाब में मान सरकार के पुतले जलाएंगे. इस दौरान हम किसान नेता जिनको गिरफ्तार कर लिया गया है, उनकी रिहाई की मांग करेंगे. भारतीय किसान यूनियन के महासचिव हरिंदर सिंह लाखोवाल ने इस मामले को लेकर कहा कि सरकार के इन फैसलों से किसानों की आवाज नहीं दबाई जा सकती है.
मान के इस्तीफे की मांग तेज
किसानों पर कार्रवाई को लेकर नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भगवंत मान को बर्खास्त किया जाना चाहिए. वो शासन चलाने के योग्य नहीं हैं. वहीं, किसानों के धरना से पहले पुलिस के एक्शन पर सीएम भगवंत मान ने भी बयान दिया और दो टूक कहा कि अगर मोर्चा ही लगाना था तो मीटिंग क्यों की. धरने की इजाजत नहीं है.
जारी हुई एडवाइजरी
गौरतलब है कि किसानों के प्रदर्शन से पहले चंडीगढ़ पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहां गया है कि सुचारू यातायात और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को कुछ सड़कों पर यातायात की आवाजाही को नियंत्रित किया जा सकता है. यातायात नियम लागू किए जा सकते हैं. इनमें जीरकपुर बैरियर, फैदान बैरियर, सेक्टर 48/49 की डिवाइडिंग रोड, सेक्टर 49/50, सेक्टर 50/51 (जेल रोड), सेक्टर 51/52 (मत्तौर बैरियर), सेक्टर 52/53 (काझेरी चौक), सेक्टर 53/54 (फर्नीचर मार्केट), सेक्टर 54/55 (बधेरी बैरियर), सेक्टर 55/56 (पलसोरा बैरियर), नया गांव बैरियर और मुल्लांपुर बैरियर शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: अमेरिकी संसद में डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा एलान, गल्फ ऑफ मेक्सिको से लेकर भारत तक बदलाव