Chhaava Box Office Record: 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर चुकी है.
05 March, 2025
Chhaava Box Office Record: लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई विक्की कौशल की इस पीरियड फिल्म ने 19वें दिन भी सिनेमाघरों पर राज किया. ओपनिंग डे पर ‘छावा’ ने 33 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करके हर किसी को हौरान कर दिया. अपनी धुआंधार कमाई से ‘छावा’ ने कई बॉलीवुड और टॉलीवुड फिल्मों को मात दे दी है. आपको जानकर हैरानी होगी कि विक्की कौशल की ‘छावा’ तीसरे रविवार को कलेक्शन के मामले में 7 बड़ी फिल्मों का सूपड़ा साफ कर चुकी है.
इस मामले में बनी नंबर 1
पहले दिन से ही ‘छावा’ की कमाई डबल डिजिट में हो रही है. तीसरे रविवार को भी विक्की कौशल का यही जलवा जारी रहा. यही वजह है कि 17वें दिन यानी तीसरे संडे को ‘छावा’ का कलेक्शन करीब 27 करोड़ रुपये रहा. तीसरे रविवार के लिहाज से ये आंकड़ा किसी भी इंडियन फिल्म का सबसे ज्यादा कलेक्शन है.
यह भी पढ़ेंःमार्च के महीने में लगेगा एंटरटेनमेंट का तगड़ा तड़का, सिकंदर से लेकर डिप्लोमैट पर रहेगी फैन्स की नजर
छावा ने छोड़ा इन फिल्मों को पीछे
जहां तीसरे रविवार को ‘छावा’ ने टिकट खिड़की पर 27 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया तो पिछले साल थर्ड संडे पर ‘पुष्पा 2’ ने भी इतनी ही कमाई की थी. श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ का कलेक्शन 22 करोड़ और ‘बाहुबली 2’ का 17 करोड़ रहा. इसी के साथ सनी देओल की ‘गदर 2’ ने तीसरे रविवार को 16 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया और शाहरुख खान की ‘जवान’ ने 15 करोड़ का. रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ भी तीरसे रविवार को 13 करोड़ रुपये में ही सिमट गई थी. वहीं, किंग खान की ‘पठान’ भी इस मामले में 13 करोड़ रुपये के साथ ‘एनिमल’ की बराबरी पर है. अब ‘पुष्पा 2’ को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी फिल्मों को ‘छावा’ धूल चटा चुकी है. यानी विक्की कौशल की फिल्म तीसरे रविवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है. वैस इस फिल्म ने अब तक सिर्फ भारत में 472 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. उम्मीद है कि इस वीकेंड तक ‘छावा’ 500 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर लेगी.
यह भी पढ़ेंः Chhaava की कमाई में तीसरे सोमवार को भारी गिरावट, 500 करोड़ तक पहुंचने में Vicky Kaushal को अभी लग सकता है वक्त