Mayawati : बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती इन दिनों पार्टी की अस्तित्व को लेकर एक्शन मोड में दिख रही हैं. भतीजे आकाश आनंद को पद से हटाने के बाद भाई आनंद कुमार को भी नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटा दिया है.
Mayawati : बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रही हैं. पहले उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से मुक्त किया, तो उसके दूसरे दिन पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. भतीजे के बाद अब मायावती की गाज अपने भाई पर गिरी हैं. उन्होंने आनंद कुमार को राष्ट्रीय संयोजक के पद से हटा दिया है, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया अकांउट एक्स पर दी है. अब वे केवल उपाध्यक्ष रहेंगे. इसके बाद से नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी रणधीर बेनीवाल को सौंपी गई है.
एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी
मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा कि आनंद कुमार ने पार्टी और मूवमेंट के हित में एक पद पर कार्य करने की इच्छा जताई थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. अब वह पहले की तरह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए मायावती के निर्देशन में काम करेंगे.

रणधीर बेनीवाल को मिली जिम्मेदारी
ऐसे में आनंद कुमार के इच्छा का मान रखते हुए उन्हें उपाध्यक्ष पर रखते हुए मायावती ने उनकी जगह रणधीर बेनीवाल को नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया है. अब आनंद कुमार बस BSP के उपाध्यक्ष के रूप में ही काम करेंगे. इसके अलावा रामजी गौतम और रणधीर बेनीवाल पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेट के तौर पर काम करेंगे.
भतीजे को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता
गौरतलब है कि इसके पहले मायावती ने पार्टी के लिए बड़ा फैसला लेते हुए आकाश आनंद को पार्टी के बाहर का रास्ता दिखा दिया है. मायावती ने आकाश को सभी पदों से मुक्त कर दिया था. अब उन्होंने आकाश के पिता आनंद कुमार से नेशनल कॉर्डिनेटर का पद ले लिया है. हालांकि, वो BSP के उपाध्यक्ष पद पर बने रहेंगे.
पिछले साल भतीजे को किया सभी पदों से मुक्त
यहां बता दें कि पिछले साल ही मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को BSP के नेशनल कॉर्डिनेटर और अपने उत्तराधिकारी पद से हटा दिया था. उन्होंने दिसंबर 2023 में आकाश को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था. हाालांकि, लोकसभा चुनाव के बीच उन्होंने अपना फैसला वापस ले लिया था. मायावती ने आकाश आनंद को सभी पदों से हटाने के पीछे आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ को जिम्मेदार बताया है.
यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal : हार के बाद ध्यान साधना में लीन हुए अरविंद केजरीवाल, पत्नी के साथ पहुंचे