Home National शेयर बाजार को मिली रफ्तार, NIFTY में 10 दिन की गिरावट का सिलसिला थमा, निवेशकों को राहत

शेयर बाजार को मिली रफ्तार, NIFTY में 10 दिन की गिरावट का सिलसिला थमा, निवेशकों को राहत

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
STOCK MARKET

भारतीय शेयर बाजार में आई गिरावट का सिलसिला 10 दिन बाद बुधवार को थम गया. जबकि बिजली, यूटिलिटी शेयरों में खरीदारी से सेंसेक्स में एक प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई.

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में आई गिरावट का सिलसिला 10 दिन बाद बुधवार को थम गया. जबकि बिजली, यूटिलिटी शेयरों में खरीदारी से सेंसेक्स में एक प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई. बाजार में आई रफ्तार से निवेशकों को काफी राहत मिली. यूटिलिटीज और पावर शेयरों में मूल्य आधारित खरीदारी और वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख की वजह से बुधवार को इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स में एक प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई. वहीं NIFTY में 10 दिन की गिरावट का सिलसिला टूट गया.

मिडकैप और स्मॉलकैप में भारी खरीदारी से बाजार की रफ्तार को और समर्थन मिला. जिससे निवेशकों में उत्साह रहा. विश्लेषकों ने इस सुधार का श्रेय इस अटकल को भी दिया कि ट्रंप प्रशासन चल रहे वैश्विक व्यापारिक तनावों के बीच कुछ टैरिफ को वापस ले सकता है. 30 शेयरों वाला BSE SENSEX 740 अंक चढ़कर 73,730 पर जबकि NSE NIFTY 254 अंक की बढ़त के साथ 22,337 पर बंद हुआ.

अडाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और एनटीपीसी के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में अडाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और एनटीपीसी सबसे ज्यादा चढ़े. वहीं बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, जोमैटो और मारुति सुजुकी के शेयर सबसे ज्यादा लुढ़के. सभी क्षेत्रीय सूचकांकों में मजबूती रही. पावर, मेटल, कैपिटल गुड्स, पब्लिक सेक्टर बैंक, ऑटो, टेलिकॉम और मीडिया शेयरों में दो प्रतिशत से ज्यादा की सर्वाधिक बढ़त देखी गई.

जापान के निक्केई, हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग, सियोल के कोस्पी और चीन के शंघाई कम्पोजिट सहित सभी एशियाई बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. मंगलवार को वॉल स्ट्रीट में गिरावट दर्ज की गई. विदेशी संस्थागत निवेशक मंगलवार को शुद्ध विक्रेता रहे. उन्होंने 3,405 करोड़ रुपए से ज्यादा के शेयर बेचे.

ये भी पढ़ेंः Tariff War में सिर्फ अमेरिका का नुकसान, भारत के पास हैं कई विकल्प, जानें क्या पड़ेगा असर

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00