New Bichiya Design: आज हम आपके लिए एकदम लेटेस्ट बिछिया डिजाइन चुनकर लाए हैं. इस तरह की बिछिया हर उम्र की महिला को पसंद आएंगी.
06 March, 2025
New Bichiya Design: शादी के बाद ज्यादातर हिंदू लड़कियां पैरों में बिछिया पहनती हैं. शादी के दिन से ही ये उनके श्रृंगार का हिस्सा बन जाती हैं. अगर आप भी दुल्हन बनने वाली हैं या आपकी शादी हो चुकी हैं तो आज आपके लिए लेटेस्ट डिजाइन की खूबसूरत बिछिया का कलेक्शन लेकर आए हैं. इस तरह के डिजाइन दुल्हन से लेकर उसकी भाभी और मामी को भी पसंद आएंगे.

दुल्हन वाली बिछिया
अगर आपकी शादी होने वाली है तो अपने ब्राइडल लहंगे के साथ इस तरह की हैवी बिछिया पहन सकती हैं. आप इन्हें करवाचौथ या फिर तीज के त्योहार पर भी पहन सकती हैं.

डेली वियर
डेली वियर के लिए आप इस तरह के हल्के डिजाइन वाले चांदी के बिछिया भी ट्राई कर सकती हैं. ये आपको चुभेंगे भी नहीं. इस तरह के बिछिया आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे.

हैवी बिछिया
अगर आप स्पेशली साड़ी के साथ पहनने के लिए बिछिया ढूंढ़ रही हैं तो जरा एक नजर इस डिजाइन पर डालें. इस तरह की हैवी बिछिया आपको कम्पलीट एथनिक लुक देंगी.
यह भी पढ़ेंः इस वेडिंग सीजन खूब ट्रेंड कर रहे हैं लहरिया प्रिंट के सूट, साड़ी और लहंगा, आप भी पहनकर लगेंगी Madhubala

सिंपल बिछिया
अगर आप हैवी बिछिया नहीं पहनना चाहतीं तो इस तरह के लाइट डिजाइन आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं. इस तरह की बिछिया आपको जूतियों या बूट्स में भी चुभेंगी नहीं.

कलरफुल बिछिया
कलरफुल बिछिया इन दिनों खूब ट्रेंड में हैं. इस तरह की बिछिया आपको आसानी से लोकल सुनार पर भी मिल जाएंगी. ये देखने में भी बहुत खूबसूरत लगती हैं.

ट्रेडिशनल बिछिया
बिग साइड ट्रेडिशनल बिछिया हैवी साड़ियों के साथ बहुत अच्छी लगती हैं. खासतौर से किसी त्योहार या शादी पर आप इन्हें पहनेंगी तो आपका लुक और निखर जाएगा. मेहंदी भरे पांव में इस तरह की बिछिया खूब जचती हैं.
यह भी पढ़ेंः और निखर जाएगा नई दुल्हन का रूप, जब पहनेंगी Sobhita Dhulipala जैसी सुंदर साड़ियां और सूट