ICC Champions Trophy 2025 : विश्व में आईसीसी ट्रॉफी का हर एक खिलाड़ी को बेसब्री से इंतजार रहता है. साथ ही उसका एक सपना रहता है कि वह इस मेगा टूर्नामेंट में शतक जड़कर अपना बल्ला और हेलमेट हवा में दिखाए.
ICC Champions Trophy 2025 : आईसीसी टूर्नामेंट में हर एक खिलाड़ी का खेलने और उस दौरान शतक मारने का सपना होता है. कई बल्लेबाजों ने अपना सपना पूरा किया तो किसी का अधूरा रह गया. वहीं, अगर किसी बल्लेबाज की शतकीय पारी सेमीफाइनल में आती है तो उसकी अहमियत सामान्य मैचों के मुकाबले काफी बढ़ जाती है क्योंकि इस दौरान सबसे ज्यादा दबाव बल्लेबाजों पर रहता है. हम ऐसे ही बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और विश्व कप सेमीफाइनल में शतकीय पारी खेलकर पूरी दुनिया को चौंका दिया. अब इस लिस्ट में डेविड मिलर का नाम भी शामिल हो गया.
डेविड मिलर
दक्षिण अफ्रीका के सबसे खतरनाक बल्लेबाज डेविड मिलर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में शतकीय पारी खेलकर दुनिया को चौंका दिया. उन्होंने इस मुकाबले में 67 गेंदों में 100 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इससे पहले विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 116 गेंदों में 101 रन बनाए थे. हालांकि, इन दोनों ही मौकों पर दक्षिण अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा और आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना चूर-चूर हो गया.

सईद अनवर
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी सईद अनवर विश्व कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में शतक बनाने वाले बल्लेबाजों में पहली बार ऐसा कारनामा करके दिखाया था. उन्होंने विश्व कप 1999 में कीवी टीम के खिलाफ 148 गेंदों में 118 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इसके बाद साल 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान उन्होंने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 115 गेंदों में 104 रनों की शानदार पारी खेली थी.

सौरव गांगुली
पूर्व भारतीय टीम के कप्तान सौरव गांगुली भी इस लिस्ट बनाने वाले एक मात्र प्लेयर हैं. गांगुली ने सन् 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में बेहतरीन शतक जड़ा था. पूर्व कप्तान ने इस दौरान 142 गेंदों में नाबाद 141 रनों की पारी खेली थी और इसके बाद विश्व कप 2003 में सेमीफाइनल में केन्या के खिलाफ 114 गेंदों में 111 रनों की पारी खेली थी. दोनों ही सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें- घर आएगी चैंपियंस ट्रॉफी… भारत-न्यूजीलैंड के बीच हो चुके हैं 2 ICC फाइनल; रिकॉर्ड से बढ़ेगी चिंता!