हरियाणा के हिसार जिले के हरिकोट में गुरुवार को एक कार के पेड़ से टकरा जाने से चार दोस्तों की जान चली गई. मृतक अंकुश, हितेश, निखिल और साहिल शादी से लौट रहे थे.
HARYANA: हरियाणा के हिसार जिले के हरिकोट में गुरुवार को एक कार के पेड़ से टकरा जाने से चार दोस्तों की जान चली गई. मृतक अंकुश, हितेश, निखिल और साहिल शादी से लौट रहे थे. बताया जाता है कि कार जब हरिकोट के पास नहर पुल पर पहुंची तो तीव्र मोड़ पर चालक ने नियंत्रण को दिया और कार पेड़ से टकरा गई.
हादसे की सूचना मिलने पर आजाद नगर थाना प्रभारी साधुराम मौके पर पहुंचे और कार में सवार लोगों को बाहर निकाला. दो को सिविल अस्पताल और बाकी दो को निजी अस्पताल भेजा गया, लेकिन चारों को मृत घोषित कर दिया गया. एएसआई सुखबीर ने बताया कि हादसे की जानकारी मिली तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची.मृतकों की उम्र 19 से 20 वर्ष के बीच थी. वे सभी पॉलीटेक्निक कॉलेज में साथ पढ़ते थे.
हरिकोट निवासी साहिल तीन बहनों का इकलौता भाई था. चारों दोस्त अपने गांव के ही एक दोस्त की बहन की शादी में गए थे. हादसे की सूचना मिलते ही गांव के काफी लोग जिंदल अस्पताल पहुंचे.मृतक निखिल को गुरुवार को ही पढ़ाई के लिए बेलारूस निकलना था, इसलिए भी सारे दोस्तों ने एक साथ शादी में जाने का मन बनाया.
ये भी पढ़ेंः निशाने पर था महाकुंभ! बब्बर खालसा के आतंकी ने किए हैरान करने वाले खुलासे, STF भी हैरान