S Jaishankar Security Breach By Pro-Khalistan Protesters: एक अलगाववादी हाथ में राष्ट्रीय ध्वज को लिए एस जयशंकर की गाड़ी के सामने खड़ा हो गया.
S Jaishankar Security Breach By Pro-Khalistan Protesters: भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर इस समय ब्रिटेन की यात्रा पर हैं. इस बीच लंदन में उनकी सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है. खालिस्तान समर्थक अलगाववादियों और चरमपंथियों ने उनके काफिले को रोक लिया. दरअसल, एक कार्यक्रम से निकलते ही पहले से विरोध कर रहे खालिस्तान समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी.
साथ ही एक अलगाववादी हाथ में राष्ट्रीय ध्वज को लिए उनकी गाड़ी के सामने खड़ा हो गया और ध्वज को फाड़ने जैसी शर्मनाक हरकत भी की. बता दें कि लंदन में एस जयशंकर की सुरक्षा में चूक का मामला काफी बड़ा हैं, क्योंकि कनाडा ही नहीं ब्रिटेन में भी खालिस्तानी अलगाववादी और चरमपंथी तेजी से पांव पसार रहे हैं.
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उठाए सवाल
दरअसल, भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर चैथम हाउस थिंक टैंक के एक विशेष कार्यक्रम से जैसे ही बाहर निकले तभी खालिस्तान समर्थकों ने हंगामा कर दिया. इस मामले पर भारतीय विदेश मंत्रालय की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. सुरक्षा उल्लंघन की घटना की निंदा करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमने विदेश मंत्री की ब्रिटेन यात्रा के दौरान सुरक्षा उल्लंघन की फुटेज देखी है.
हम अलगाववादियों और चरमपंथियों के भड़काऊ गतिविधियों की निंदा करते हैं. हम ऐसे तत्वों की ओर से लोकतांत्रिक स्वतंत्रता के दुरुपयोग की भी निंदा करते हैं. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि ऐसे मामलों में ब्रिटेन की मेजबान सरकार अपने कूटनीतिक दायित्वों का पूरी तरह पालन करेगी.
बता दें कि सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाते हुए कहा कि इस मामले में पुलिस असहाय लग रही है, मानों उन्हें कार्रवाई न करने का आदेश दिया गया हो. बता दें कि खालिस्तानी अलगाववादियों और चरमपंथियों को लेकर पिछले साल ब्रिटेन की गृह मंत्रालय की एक बहुत बड़ी रिपोर्ट भी लीक हुई थी.
लंदन में 🇮🇳 विदेश मंत्री जयशंकर की कार के सामने कूदा खालिस्तानी प्रदर्शनकारी
— RT Hindi (@RT_hindi_) March 6, 2025
रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारी को कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया, बाद में उसे रिहा कर दिया गया।
pic.twitter.com/HSv88x8sY1
यह भी पढ़ें: Tariff War में सिर्फ अमेरिका का नुकसान, भारत के पास हैं कई विकल्प, जानें क्या पड़ेगा असर
ब्रिटेन में नौ उभरते खतरों की लिस्ट में शामिल
मीडिया ने रिपोर्ट के हवाले से बताया था कि खालिस्तानी उग्रवाद को ब्रिटेन में नौ उभरते खतरों की लिस्ट में शामिल किया गया है. ब्रिटिश सरकार की एक अन्य रिपोर्ट में भी ब्रिटेन के लिए उभरते खतरों में खालिस्तानी उग्रवाद को प्रमुख बताया गया है. कॉलमिस्ट अमाना बेगम अंसारी ने अपने एक लेख में ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थक लॉबी पर बड़ी जानकारी दी थी.
उन्होंने बताया था कि ब्रिटेन में भी एक मजबूत खालिस्तान लॉबी है, जो खुलेआम काम करती है. हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि ब्रिटेन में भी हरदीप सिंह निज्जर को आतंकी संगठनों से जोड़ने वाले कई सबूत हैं. BKI यानि बब्बर खालसा इंटरनेशनल समर्थक चरमपंथी समूह अपनी जड़ें ब्रिटेन में तेजी से फैला रहा है.
कनाडा की तरह ही वह ब्रिटेन की भी राजनीति में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी खालिस्तान के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं. ऐसे में ब्रिटेन में अलगाववादियों और चरमपंथियों के बढ़ते मामले कनाडा की तरह ही भारत के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं. साथ ही भारतीय विदेश मंत्री की सुरक्षा में चूक के मामले ने इस पर और ज्यादा गौर करने का मौका दे दिया है.
यह भी पढ़ें: अगर जेलेंस्की हटे, तो कौन बन सकता है अगला यूक्रेनी राष्ट्रपति? जानें रेस में शामिल नाम
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram