Janhvi Kapoor Ethnic Look : आज आपके लिए खूबसूरत लहंगा, साड़ी और सूट का कलेक्शन लेकर आए हैं. इन्हें पहनकर आप हर फंक्शन में अप्सरा लगेंगी.
Janhvi Kapoor Ethnic Look : वेडिंग सीजन चल रहा है. ऐसे में लड़कियां एथनिक आउटफिट्स की खूब खरीदारी कर रही हैं. ऐसे में अगर आप भी इस वेडिंग सीजन में सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो आपके लिए लेटेस्ट एथनिक कलेक्शन लेकर आए हैं. इन दिनों मार्केट में कई तरह के लहंगे और साड़ियां खूब ट्रेंड कर रहे हैं. आप भी इन्हें पहनकर किसी फंक्शन में जाएंगी तो लोगों की नजर आप पर ही टिक जाएगी.
टिश्यू साड़ी

जाह्नवी कपूर इस बेहद खूबसूरत साड़ी में सबका ध्यान खींचने में कामयाब रहीं. यह साड़ी खासतौर पर उन महिलाओं के लिए है जो शादी के मौके पर रॉयल और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं. जाह्नवी की टिश्यू साड़ी में हल्का गोल्डन और पेस्टल टोन है, जो हर स्किन टोन पर सूट करता है. साड़ी की परफेक्ट ड्रेपिंग और बॉर्डर डिजाइन ने उनके लुक को और भी खास बनाया है. जाह्नवी ने इस साड़ी को नेट के ब्लाउज के साथ पेयर किया है, जो लुक को कंप्लीट कर रहा है.
शिमरी साड़ी

जाह्नवी कपूर की खूबसूरत साड़ी अक्सर परफेक्ट होती हैं. त्यौहारी सीजन हो या शादी का फंक्शन के लिए फैशनेबल टोन से भरपुर होते हैं. उन्होंने एक शानदार होलोग्राफिक साड़ी में शिमरी केस बनाने के लिए सिंगल टोन सिल्हूट को पेयर किया है. इसमें पर्पल कलर का बेस हावी था. जाह्नवी ने इसे मैचिंग ब्लाउज के साथ और खूबसूरत हीरे की ज्वेलरी के साथ अपने लुक को पूरा किया है. वहीं, अगर मेकअप की बात करें तो,जाह्नवी ने चमकदार होंठों और लाल गालों के साथ अपने सिग्नेचर ड्यूई ग्लैम को चुना है.
स्टोनवर्क साड़ी

इस क्रीम कलर की स्टोनवर्क साड़ी में एक्ट्रेस जाह्नवी बेहद रॉयल लग रही हैं. उन्होंने इस लुक को स्लीक बन के साथ ट्राई किया है. वेडिंग सीजन में जाह्नवी कपूर का स्टोनवर्क साड़ी लुक उन महिलाओं के लिए एक बेहतरीन इंस्पिरेशन है, जो अपने लुक को ट्रेडिशनल और मॉडर्न टच देना चाहती हैं. इस स्टाइल को अपनाकर आप किसी भी शादी या रिसेप्शन में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन सकती हैं.
शिफॉन साड़ी

अपने फैशन सेंस से जाह्नवी ने हमेशा सबको चौकाया है. अपने इस लुक के साथ जाह्नवी ने एक बार फिर अपना वर्सेटाइल स्टाइल प्रूफ कर दिया है. अपने लुक को जाह्नवी ने लाइट मेकअप और ज्वेलरी के साथ पूरा किया है. एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की खूबसूरत साड़ी के साथ ईयररिंग्स और रिंग पेयर किया है. काजल और मस्कारा से जाह्नवी ने अपनी आंखों को हाइलाइट किया है. वहीं, माथे पर बिंदी लगाकर एक्ट्रेस ने खुद को प्रॉपर इंडियन लुक दिया है.
यह भी पढ़ें: झेलनी पड़ रही है कम वजन की मार, तो डाइट में शामिल करें ये फूड आइटम; रोजाना सेवन दिखाएगा असर