Jaishankar On Pakistan: एस जयशंकर के बयान पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि PoK एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त विवादित क्षेत्र है.
Jaishankar On Pakistan: भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने PoK यानि पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर को लेकर पाकिस्तान को ऐसी लताड़ लगाई है, जिससे वह मिमियाने लगा है. इस पर अब पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि PoK एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त विवादित क्षेत्र है और भारत की ओर से दिए जा रहे ऐसे बयान अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करते हैं.
घाटी से अनुच्छेद 370 को हटाना पहला कदम
दरअसल, लंदन के एक थिंक टैंक चैथम हाउस की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में एक पाकिस्तानी पत्रकार ने एस जयशंकर से PoK को लेकर सवाल पूछा था. पाकिस्तानी पत्रकार ने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कश्मीर मुद्दे का हल निकालने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने संबंधों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
VIDEO | External Affairs Minister S Jaishankar (@DrSJaishankar) has said that the Kashmir issue will be solved once the "stolen part of Kashmir" returns to the Indian fold.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 6, 2025
"In Kashmir, we have done a good job solving most of it. I think removing Article 370 was one step. Then,… pic.twitter.com/qFx0sJG2da
इस पर विदेश मंत्री ने कहा कि कश्मीर में हमने अधिकांश मुद्दों को हल करने की दिशा में अच्छा काम किया है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना पहला कदम था. फिर जम्मू-कश्मीर में विकास, आर्थिक गतिविधि और सामाजिक न्याय को बहाल करना दूसरा कदम था. हमने चुनाव कराया, जिसमें बहुत अधिक मतदान हुआ. यह तीसरा कदम था.
उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हम जिस हिस्से का इंतजार कर रहे हैं, वह है कश्मीर के उस हिस्से की वापसी है, जो अवैध रूप से पाकिस्तानी कब्जे में है. जब यह हो जाएगा, तो मैं आपको आश्वासन देता हूं कि कश्मीर का पूरा मसला हल हो जाएगा. इसी बयान पर पाकिस्तान की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
यह भी पढ़ें: Tariff War में सिर्फ अमेरिका का नुकसान, भारत के पास हैं कई विकल्प, जानें क्या पड़ेगा असर
रक्षा मंत्री-थल सेना प्रमुख ने भी लगाई थी लताड़
इस पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ी बातें कही. उन्होंने कहा कि भारत को जम्मू और कश्मीर के बारे में निराधार दावे नहीं करने चाहिए. हम जम्मू-कश्मीर पर भारतीय विदेश मंत्री द्वारा की गई टिप्पणी को अस्वीकार करते हैं.
साथ ही कहा कि PoK अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त विवादित क्षेत्र है. विदेश कार्यालय के अधिकारी ने कहा कि एस जयशंकर की टिप्पणी जमीनी वास्तविकताओं को गलत तरीके से प्रस्तुत करती है और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करती है. संयुक्त राष्ट्र की दुहाई देते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव में यह प्रावधान है कि जम्मू और कश्मीर की अंतिम स्थिति संयुक्त राष्ट्र के देखरेख में जनमत संग्रह के माध्यम से निर्धारित की जाएगी. इस वास्तविकता को नहीं बदला जा सकता.
कुछ समय पहले ही भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भी पाकिस्तान को आतंक का केंद्र बता दिया था. वहीं, जम्मू-कश्मीर के अखनूर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा था कि PoK के बिना जम्मू-कश्मीर अधूरा है. PoK भारत के माथे का मुकुट मणि है. यह पाकिस्तान के लिए यह एक अवैध कब्जे वाली धरती से ज्यादा कुछ नहीं है. इस पर भी पाकिस्तान की हालत खराब हो गई थी.
यह भी पढ़ें: लंदन में खालिस्तान समर्थकों ने रोकी जयशंकर की गाड़ी, सुरक्षा में चूक का कितना बड़ा है ये मामला?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram