Bihar Politics : बिहार में कुछ ही समय में विधानसभा चुनाव होने वाले है. इसके लिए पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. अब महागठबंधन की हुई बैठक में कई बातें सामने निकल के आई हैं.
Bihar Politics : बिहार में विधानसभा चुनावव होने वाले हैं. ऐसे में महागठबंधन पूरी तरह सक्रिय हो गया है. चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. इस कड़ी में महागठबंधन की विधानमंडल दल की बैठक में रणनीति तय की गई है. इस बैठक में सभी घटक दल ने तेजस्वी के नाम पर मुहर लगाई है और उनके नेतृत्व में महागठबंधन के चलाने पर हामी भरी है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक शंकर दुबे ने भी तेजस्वी को महागठबंध का नेता बताया है.
तेजस्वी ने दिया निर्देश
जानकारी की मानें तो बैठक में विधायकों को संबोधित करते समय तेजस्वी यादव ने निर्देश दिया है कि कोई भी ऐसा बयान न दें, जिससे महागठबंधन में विरोधाभास पैदा हो. उन्होंने ये भी कहा कि सभी को एकजुट होकर NDA का सामना करना होगा. इस दौरान तेजस्वी ने विधायकों से जनता के बीच ज्यादा समय बिताने और महागठबंधन की सिटिंग सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. नई सीटों पर जीत हासिल कर बिहार में सरकार बनाएंगे.
हो सकती है व्यक्तिगत बैठक
वहीं, इस बैठक में तेजस्वी ने कहा कि जिन विधायकों का प्रदर्शन कमजोर होगा, उनके साथ वो व्यक्तिगत बैठक करेंगे. इस बार टिकट देते समय हर पहलू पर विचार किया जाना है. नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनने से रोकने के लिए महागठबंधन ने रणनीतियों पर काम करना शुरू कर दिया है.
एक बार फिर उठा जंगलराज का मुद्दा
यहां बता दें कि बैठक में तेजस्वी यादव ने विधायकों से कहा कि वो जनता को बताएं कि जंगलराज का मुद्दा अब बेमानी है और वर्तमान में सरकार के किए काम का डेटा जनता के बीच लेकर जाएं. इसके साथ ही मौजूदा सरकार के खिलाफ नाराजगी के बिंदुओं को जनता के सामने लाया जाए.
यह भी पढ़ें :कौन है महाकुंभ में 30 करोड़ रुपये कमाने वाला परिवार? कुछ ही दिनों में हो गया मालामाल