दिल्ली हवाई अड्डे पर शुक्रवार को गोली चलने से हड़कंप मच गया. CISF की महिला हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर जान दे दी.गोली चलने की आवाज सुनते ही परिसर में हड़कंप मच गया.
DELHI: दिल्ली हवाई अड्डे पर शुक्रवार को गोली चलने से हड़कंप मच गया. CISF की महिला हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर जान दे दी.गोली चलने की आवाज सुनते ही परिसर में हड़कंप मच गया. हवाई अड्डे पर तैनात जवान घटनास्थल की तरफ दौड़े तो देखा कि महिला हेड कांस्टेबल मृत पड़ी है. मृतका की पहचान किरण के रूप में हुई है.
दिल्ली हवाईअड्डे पर ड्यूटी के दौरान CISF की महिला हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. अधिकारी ने बताया कि हवाईअड्डे पर तैनात हेड कांस्टेबल की पहचान किरण के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. अधिकारी ने कहा कि उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः चमोली में पुल टूटने से हजारों लोग फंसे, पुलना गांव, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी का संपर्क कटा