अश्लील भोजपुरी गाने पर बिहार की पुलिस काफी सख्त हो गई है. पुलिस का मानना है कि अश्लील गाने से समाज पर बुरा प्रभाव पड़ता है. इस प्रकार के गीतों से महिलाओं की सुरक्षा ,गरिमा तथा बच्चों की मनोवृत्ति बुरी तरह से प्रभावित होती है.
BIHAR: अश्लील भोजपुरी गाने पर बिहार की पुलिस काफी सख्त हो गई है. पुलिस का मानना है कि अश्लील गाने से समाज पर बुरा प्रभाव पड़ता है. इस प्रकार के गीतों से महिलाओं की सुरक्षा ,गरिमा तथा बच्चों की मनोवृत्ति बुरी तरह से प्रभावित होती है.होली को देखते हुए 8 मार्च को पुलिस मुख्यालय ने सख्त आदेश जारी किया है.
जारी आदेश में कहा गया है कि होली के मौके पर अश्लील गाना बजाने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, जरूरत हो तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाए. आदेश के मुताबिक सार्वजनिक जगहों पर अश्लील गाना बजाने वाले के खिलाफ पुलिस कठोर कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजेगी.
पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी SP, DIG और IG को भेजे गए आदेश
पुलिस मुख्यालय की तरफ से बिहार के सभी SP, DIG और IG को भेजे गए आदेश में कहा गया है कि आए दिन ऐसा देखा जाता है कि सार्वजनिक स्थलों, समारोहों, बसों व ट्रकों, ऑटो रिक्शा आदि में सस्ते दोहरे अर्थ वाले व अश्लील भोजपुरी गानों का प्रसारण धड़ल्ले से बिना रोक-टोक के किया जाता है, जिसका समाज पर गहरा दुष्प्रभाव पड़ता है. इस प्रकार के गीतों के प्रसारण से महिलाओं की सुरक्षा एवं गरिमा तथा बच्चों की मनोवृत्ति बुरी तरह से प्रभावित होती है.

इस संदर्भ में उल्लेखनीय है कि भोजपुरी के सस्ते दोहरे अर्थ वाले गानों के कारण महिलाएं कहीं न कहीं असुरक्षित महसूस व लज्जा का अनुभव करती हैं. इस प्रकार के गाने महिलाओं की गरिमा और सम्मान को ठेस पहुंचाते हैं. दोहरे अर्थ वाले भोजपुरी अश्लील गाने छोटे-छोटे बच्चों को भी गलत संदेश देते है और उन्हें गलत दिशा में जाने के लिए प्रेरित करते हैं. यह एक गंभीर व ज्वलंत सामाजिक समस्या है.
अतः उक्त के आलोक में इस समस्या के निदान हेतु पुलिस प्रशासन के स्तर से विशेष अभियान चलाकर कानूनी कार्रवाई किया जाना अनिवार्य है. अतः सभी को निर्देश दिया जाता है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अश्लील भोजपुरी गानों के प्रसारण को पूरी तरह समाप्त करने हेतु विशेष अभियान चलाकर इस प्रकार के मामलों को चिह्नति कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई करें.
ये भी पढ़ेंः UP: मुठभेड़ में मारा गया एक लाख का इनामी, गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया इलाका, कई राज्यों में थी दहशत