7 March 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू – कश्मीर के दौरे पर हैं । यहां उन्होंने 6,400 करोड़ रुपये की 53 परियोजनाओं का शुभारंभ किया । जिसके बाद पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दशकों तक कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने अनुच्छेद 370 के नाम पर राजनीतिक लाभ के लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों को, देश को गुमराह किया। जम्मू-कश्मीर के लोग अब इस सच्चाई से अवगत हैं कि अनुच्छेद 370 से जम्मू-कश्मीर को फायदा हुआ या केवल कुछ लोगों को, परिवारों ने इसका लाभ उठाया। जम्मू-कश्मीर की प्रतिभा को आज उचित सम्मान मिल रहा है, क्योंकि अब वहां धारा 370 नहीं है।
‘स्वर्ग में आने की अनुभूति शब्दों से परे‘
पीएम ने कहा कि एक युग था जब देश के अन्य हिस्सों में लागू होने वाला कानून जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं होता था। एक युग था जब गरीबों के कल्याण की योजनाएं पूरे देश में लागू होती थीं, लेकिन जम्मू-कश्मीर के हमारे भाई-बहन वंचित रहते थे और अब देखिए, समय कैसे बदल गया है । उन्होंने कहा कि धरती के इस स्वर्ग में आने की अनुभूति शब्दों से परे है । पीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का मस्तक है और सम्मान तब ही होता है जब मस्तक ऊंचा उठा होता है । इसलिए विकसित जम्मू-कश्मीर विकसित भारत की प्राथमिकता है ।
सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत की
इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के लगभग 1000 नए जम्मू-कश्मीर के सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति आदेशों का वितरण किया और विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी की । प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र को समर्पित की जाने वाली परियोजनाओं में श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में ‘हजरतबल तीर्थ का एकीकृत विकास’, मेघालय के पूर्वोत्तर सर्किट में विकसित की गईं पर्यटन सुविधाएं, बिहार और राजस्थान में आध्यात्मिक सर्किट, बिहार में ग्रामीण एवं तीर्थंकर सर्किट, जोगुलम्बा गडवाल जिला, तेलंगाना में जोगुलम्बा देवी मंदिर का विकास, और अन्नुपुर जिला, मध्य प्रदेश में अमरकंटक मंदिर का विकास सम्मिलित है।