Salwar Suit Made From Mother Old Saree: आज हम आपके लिए ऐसे खूबसूरत सूटों का कलेक्शन लेकर आए हैं जिन्हें आप अपनी मम्मी की पुरानी साड़ियों से भी बनवा सकती हैं.
10 March, 2025
Salwar Suit Made From Mother Old Saree: कई बार घर पर बहुत से ऐसे कपड़े रखे होते हैं जो सालों से इस्तेमाल नहीं किए गए. दूसरी तरफ उन आउटफिट्स के साथ एक इमोशनल एंगल भी जुड़ा होता है तो आप उन्हें रिटायर भी नहीं करना चाहते. खासतौर से हमारे घरों में मम्मी की कई पुरानी साड़ियां रखी होती हैं जो सालों से नहीं पहनी गईं. अगर आपकी मम्मी के पास भी ऐसी साड़ियां हैं और आप उन्हें री-यूज करना चाहती हैं तो आज आपके लिए कई सूट डिजाइन लेकर आए हैं. आप अपनी मम्मी की पुरानी साड़ियों से इस तरह के सूट डिजाइन करवाएं और जब दिल चाहे पहने.

शॉर्ट कुर्ता विद प्लाजो पेंट
अगर घर पर रखी पुरानी बांधनी साड़ी से इस तरह का कुर्ता सेट भी बनवा सकती हैं. वैसे भी शॉर्ट कुर्ता और प्लाजो पेंट का सेट इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं. आप इस लुक से आइडिया ले सकती हैं.

स्टाइलिश ड्रेस
अगर आप चाहें तो मम्मी की पुरानी बांधनी साड़ी से आलिया भट्ट जैसी स्टाइलिश ड्रेस भी बनवा सकती हैं. ये आपको स्टनिंग लुक के साथ-साथ कंफर्टेबल भी रखेगी.

शरारा सूट
पुरानी बांधनी साड़ी को आप शरारा सूट में भी बदल सकते हैं. एक्ट्रेस पूजा हेगड़े का ये खूबसूरत शरारा सूट आपको भी पसंद आएगा. आप टेलर को ये तस्वीर दिखाकर इस तरह का सूट डिजाइन करवा सकती हैं.

जैकेट स्टाइल
आप पुरानी प्लेन साड़ियों को नया लुक देना चाहती हैं तो विद्या बालन का ये लुक देखिए. आप इस तरह का जैकेट सूट भी बनवा सकती हैं. विद्या बालन की तरह आप भी स्टनिंग लुक के लिए स्लीक हेयर बन ट्राई करें.

स्टनिंग लुक
पुरानी साड़ी से इतना अच्छा सूट भी बन सकता है, आपको यकीन नहीं होगा. आप इस तरह के लुक के किसी संगीत या फिर मेहंदी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं.

प्लेन अनारकली
प्लेन साड़ियों से आप इस तरह का लॉन्ग अनारकली सूट भी सिलवा सकती हैं. सूट को और स्टाइलिश लुक देने के लिए आप इसे बांधनी दुपट्टे के साथ कैरी करें.
यह भी पढ़ेंः Working Women को भी खूब पसंद आएंगी Kriti sanon जैसी लाइटवेट साड़ियां, पहनकर नहीं लगेंगी परम सुंदरी से कम