ICC Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में 4 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद रोहित शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट नहीं लेने जा रहा हूं.
ICC Champions Trophy : आईसीसी चैंपियंस (Champions Trophy) ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर अफवाह फैल रही थी कि वह जल्द वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले हैं. इसी बीच कप्तान रोहित का भी बयान सामने आ गया है और उन्होंने साफ कर दिया है कि वह अभी संन्यास नहीं लेने वाले हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि वह अब क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले हैं. इसी बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी उनके लिए एक वरदान की तरह सामने आई. इसके अलावा इस मेगा टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में 76 रनों की मैच जीताओ पारी ने उन्हें नई जिंदगी देने का किया है.
मैं रिटायरमेंट नहीं लेने जा रहा हूं
चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में 4 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद रोहित शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट नहीं लेने जा रहा हूं और आपसे भी अनुरोध है कि कृपया इस तरह की अफवाहें नहीं फैलाई जाए. इसके अलावा रोहित शर्मा से जब भविष्य की योजनाओं को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिस तरह जिंदगी चल रही है उसी तरह आगे भी चलती रहेगी. उन्होंने कहा कि भविष्य के लिए कोई नई योजना नहीं बनाई गई है. वहीं, मैच को लेकर हिटमैन ने कहा कि पावर प्ले में एग्रेशिव होकर बल्लेबाजी एक उद्देश्य के साथ कर रहा था. बता दें कि मुंबई इस खिलाड़ी ने 10 ओवर में 49 रन बनाए और अंत में 83 गेंदों में 76 रनों पर आउट हो गए.
पावर प्ले खत्म होने के बाद बल्लेबाजी मुश्किल
रोहित शर्मा ने बताया कि मैंने फाइनल मुकाबले में कुछ अलग नहीं किया है क्योंकि पावर प्ले में तेजी से रन बटोरना काफी महत्वपूर्ण होता है. दरअसल, जब 10 ओवर के बाद पावर प्ले खत्म हो जाता है और पूरी फील्ड फैल जाती है जिसके बाद स्पिनर को लगाया जाता है जहां पर रन बनाना काफी मुश्किल होता है. साथ ही दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच ने भी शुरू में रन बनाने में भारतीय कप्तान को काफी सहूलियत दी. रोहित शर्मा ने कहा कि सब जानते हैं कि पिच थोड़ी स्लो थी और यहां पर तेजी से रन बनाना ऊपरी बल्लेबाजों की जिम्मेदारी है इसलिए मैंने कुछ गेंदबाजों को चुना उसके बाद शॉट लगाने शुरू कर दिए. उन्होंने कहा कि 10 ओवर पूरे होने के बाद मैंने अपने खेल में थोड़ा बदलाव कर दिया और इसके अलावा दो विकेट गिरने के बाद रन बनाने से ज्यादा जिम्मेदारी विकेट बचाने की थी.
यह भी पढ़ें- ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भारत के नाम, बढ़ती टेंशन के बीच हिटमैन ने खेली शानदार पारी; जश्न में देश