Home RegionalMadhya Pradesh इंदौर के महू में ‘पत्थरबाजों’ की खैर नहीं, उपद्रवियों पर लगेगा NSA, जानें अब कैसे हैं हालात

इंदौर के महू में ‘पत्थरबाजों’ की खैर नहीं, उपद्रवियों पर लगेगा NSA, जानें अब कैसे हैं हालात

by Divyansh Sharma
0 comment
MP News, Indore Violence, Mahu Violence, NSA, National Security Act, ICC Champions Trophy

Indore Violence Latest Update: महू हिंसा के मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से कुछ के खिलाफ सख्त NSA के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.

Indore Violence Latest Update: एक दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर ICC चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की. भारत की जीत पर पूरे देश में जश्न मनाया गया, लेकिन मध्य प्रदेश के महू में कुछ लोगों को जीत का जश्न मनाना रास नहीं आया. भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मनाने वाली रैली पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. इसके बाद हालात तनावपूर्ण हो गए. इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से कुछ के खिलाफ सख्त NSA यानि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.

हिंसा के दौरान पेट्रोल बम से भी किए गए हमले

दरअसल, यह पूरा मामला इंदौर जिले के महू कस्बे का है. इलाके में रविवार को भारतीय टीम की जीत के बाद जश्न मनाया और जुलूस निकाला गया. बाइक पर लोग जश्न मनाते हुए नारे लगा रहे थे. जैसे ही जुलूस कस्बे के जामा मस्जिद के पास पहुंची, वैसे ही आतिशबाजी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया.

बताया जा रहा है कि जुलूस पर पथराव भी किया गया. उपद्रवियों ने कई दुकानों और वाहनों को आग के हवाले भी कर दिया. जानकारी के मुताबिक मौके पर पेट्रोल बम से भी हमले किए गए हैं. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि कई थानों की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई. हालात काबू करने के लिए लाठीचार्ज के साथ-साथ आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े.

पुलिस के अनुसार रविवार को महू के कई इलाकों में हिंसा की कुल पांच घटनाएं हुई. इसमें ताल मोहल्ला, सेवा मार्ग, पट्टी बाजार, मानेक चौक और जामा मस्जिद के इलाके शामिल हैं. मौके पर सेना के जवानों को भी बुलाना पड़ गया. इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह ने घटना की पुष्टि कर दी है.

घटना में चार लोग घायल हो गए. अब इस मामले में आगजनी और हिंसा में संलिप्तता के आरोप में पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. इंदौर के कलेक्टर ने बताया कि मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. साथ ही कुछ उपद्रवियों के खिलाफ NSA के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: ‘जुमा साल में 52 और होली एक बार आती है, अगर रंग से…’, संभल के CO ने ये क्या कह दिया?

घटना से संबंधित कुछ वीडियो भी हुए वायरल

कलेक्टर ने कहा कि लोगों के बयानों के आधार पर घटना के संबंध में कुछ और प्राथमिकियां दर्ज की जाएंगी. साथ ही कहा कि घटना से संबंधित कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसके आधार पर भी गिरफ्तारी संभव है. इंदौर के कलेक्टर सख्त चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और इसके हिंसा लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कलेक्टर ने लोगों से सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाने की भी अपील करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर ने बताया है कि अशांत क्षेत्र में शांति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं. हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं. महू थाना प्रभारी राहुल शर्मा बताया कि जांच के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि इस हिंसा के लिए कौन जिम्मेदार है.

स्थानीय लोगों ने बताया है कि कुछ युवाओं ने भारत की जीत का जश्न मनाने के लिए एक रैली का आयोजन किया था. जब वह जामा मस्जिद क्षेत्र के पास पहुंचे, तो कथित तौर पर लोगों के एक बड़े समूह ने उन पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया था. इससे अफरा-तफरी मच गई और उन्हें अपनी मोटरसाइकिलें छोड़कर भागने पर मजबूर होना पड़ा. फिर कुछ लोगों ने जमकर उत्पात मचाया.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के अपने ही कार्यकर्ताओं-नेताओं को BJP का एजेंट बताकर क्या जताना चाहते हैं राहुल गांधी?

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00