Dance Viral Video : आईसीसी ट्रॉफी जीतने के बाद हार्दिक पांड्या अपनी बात रखने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू के पास आए थे और उसके बाद दोनों मिलकर डांस करने लगे.
Dance Viral Video : भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराने के बाद इस ट्रॉफी को हासिल किया है. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला भी जमकर चला और उन्होंने 83 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी विकेट गिरने के बाद पारी को खूब संभाल और उन्होंने 62 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली जबकि केएल राहुल ने 33 गेंदों में नाबाद 34 रनों की पारी खेली.
इस पल को हर एक व्यक्ति ने किया सेलेब्रेट
वहीं, जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है और पूर्व क्रिकेटर से लेकर फैंस डांस कर रहे हैं. इस ऐतिहासिक जीत को हर एक व्यक्ति ने अपने तरीके से सेलेब्रेट किया और हर तरफ भारतीय टीम की चर्चा हो रही है. वहीं, कमेंटेटर, क्रिकेटर और उनके परिवार के लोगों ने समा बांध दिया. इसके कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं जिसमें कई प्लेयर डांस करते हुए दिखे. इसी बीच भारत की जीत पर कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ भांगड़ा करते हुए नजर आए.
सिद्धू और पांड्या ने लगाए ठुमके
आईसीसी ट्रॉफी जीतने के बाद हार्दिक पांड्या अपनी बात रखने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू के पास आए थे और उसके बाद दोनों मिलकर डांस करने लगे. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और क्रिकेट के फैंस इसको काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो को नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ भारत की जीत का जश्न मनाते हुए दिखे. डांस खत्म करने के बाद सिद्धू ने पांड्या को गले लगा लिया. वहीं, पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी इस दौरान अपने आपको डांस करने के लिए रोक नहीं पाए और वह अकेले ही मैदान पर झूमने लगे.
यह भी पढ़ें- रोहित-विराट ने चैंपियंस ट्रॉफी की जीत का ऐसे मनाया जश्न, BCCI ने किया वीडियो शेयर; लोग बोले- अविस्मरणीय क्षण