Home International UK में कंटेनर-तेल टैंकर जहाज की भीषण टक्कर, आसमान में छाया काला धुआं, समुद्र में फैल रहा तेल

UK में कंटेनर-तेल टैंकर जहाज की भीषण टक्कर, आसमान में छाया काला धुआं, समुद्र में फैल रहा तेल

by Divyansh Sharma
0 comment
Cargo, Oil Tanker, UK coast, fire, vessel collides,

Cargo And Oil Tanker Collides In UK: स्टेना इमैक्युलेट टैंकर इंग्लैंड के इमिंघम के पास लंगर डाले खड़ा था. सामने से आ रहे कंटेनर जहाज सोलोंग ने उसे टक्कर मार दी.

Cargo And Oil Tanker Collides In UK: ब्रिटेन के इंग्लैंड के तट पर टैंकर और मालवाहक जहाज की भीषण टक्कर हो गई है. टक्कर के बाद एक जहाज में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि इस घटना में कई लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, मौतों की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. टैंकर और कंटेनर जहाज पर सवार लोगों को बचाने के लिए हेलीकॉप्टर, फिक्स्ड-विंग विमान, जीवनरक्षक जहाज के साथ अग्निशमन क्षमता वाले जहाजों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है.

फिलहाल 32 लोगों को लाया गया तट पर

जानकारी के मुताबिक लगभग 32 लोगों को तट पर लाया गया है. सभी को ब्रिटेन के ग्रिम्सबी के बंदरगाह शहर में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक हादसे में जहाज अमेरिकी ध्वज वाला रासायनिक टैंकर स्टेना इमैक्युलेट टैंकर और पुर्तगाली ध्वज वाला कंटेनर जहाज सोलोंग शामिल हैं.

Cargo, Oil Tanker, UK coast, fire, vessel collides,

रासायनिक टैंकर स्टेना इमैक्युलेट अमेरिका के सिर्फ उन 10 टैंकरों में से एक था, जिसे सशस्त्र बलों को ईंधन की आपूर्ति करने के लिए डिजाइन किया गया है. टैंकर जहाज पर सवार सभी चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं. टेलीविजन पर ऑन एयर की गई तस्वीरों में एक जहाज में लगी आग को देखा जा सकता है. दूर तक आकाश में काले धुएं के बादल छाए हैं. बता दें कि टक्कर जलमार्ग के व्यस्त हिस्से में हुई है, जहां ब्रिटेन के उत्तर-पूर्वी तट के बंदरगाहों से नीदरलैंड और जर्मनी तक के लिए जहाजों का आवागमन होता है.

यह भी पढ़ें: PM मोदी से मिलने के लिए क्यों परेशान हैं यूनुस? भारत पर भी बदल गए मुख्य सलाहकार के सुर

सामने से आ रहे जहाज ने मारी टक्कर

समुद्री विश्लेषण वेबसाइट मैरीन ट्रैफिक के मुताबिक स्टेना इमैक्युलेट टैंकर इंग्लैंड के इमिंघम के पास लंगर डाले खड़ा था. सामने से आ रहे कंटेनर जहाज सोलोंग ने उसे टक्कर मार दी. हादसे के बाद जहाज पर कई विस्फोट भी हुए हैं. बताया जा रहा है कि इमैक्युलेट टैंकर में लदा जेट ईंधन अब समुद्र में फैल रहा है.

मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि ईंधन रिसाव से समुद्री जीवन पर बहुत बुरा असर पड़ने की संभावना है. साथ ही इसे ब्रिटेन के सबसे खराब पर्यावरणीय आपदाओं में से एक माना जा रहा है. बता दें कि साल 1967 में SS टॉरी कैन्यन नाम का जहाज हादसे के बाद कॉर्नवाल में फंस गया था. हादसे के कारण 1,00,000 टन से अधिक कच्चा तेल इंग्लिश चैनल में फैल गया था. इसके बाद हजारों समुद्री जीव और पक्षी मारे गए थे. ऐसे में चिंताएं बढ़ गई हैं.

यह भी पढ़ें: ट्रूडो ने भारत से रिश्ते किए खराब, कनाडा के बनने वाले अगले PM मार्क कार्नी क्या चाहते हैं?

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00