ED Raid On Bhupesh Baghel: पूरा मामला शराब घोटाले से जुड़ा है. इस मामले में ED ने भूपेश बघेल और चैतन्य बघेल के दुर्ग जिले में भिलाई स्थित घर पर छापेमारी की.
ED Raid On Bhupesh Baghel: ED यानि प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को बहुत बड़ा एक्शन लिया है. ED ने छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल और उनके बेटे से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की. AICC महासचिव भूपेश बघेल के घर ED ने 10 घंटे तक रेड मारी.
ED की रेड खत्म होने के बाद ED की टीम को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेर लिया था. ED की गाड़ियों पर कार्यकर्ताओं ने चढ़ कर हमला किया. सुरक्षा बलों ने भारी मशक्कत के बाद ED की टीम को किसी तरह निकाला. अधिकारियों के मुताबिक इस दौरान एक पत्थर एक कार के शीशे पर आकर लगा है. ED इस मामले में FIR दर्ज करा सकती है.
VIDEO | Bhilai: Former Chhattisgarh CM and Congress leader Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) says, "They have taken along with them around 33 lakh from different family members. We said that we do farming, have a dairy and cash in hand, and we will get details about this amount in… pic.twitter.com/oMe64QhIUa
— Press Trust of India (@PTI_News) March 10, 2025
कुल 14 ठिकानों पर छापेमारी
बता दें कि यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले से जुड़ा है. इस मामले में ED ने भूपेश बघेल और चैतन्य बघेल के दुर्ग जिले में भिलाई स्थित घर पर छापेमारी की. PMLA यानि धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत ठिकानों की तलाशी ली गई. जानकारी के मुताबिक चैतन्य बघेल के कथित करीबी सहयोगी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल और कुछ अन्य लोगों के घर पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान भूपेश बघेल भी घर पर ही मौजूद थे.
VIDEO | Visuals of note counting machine being taken inside the residence of former Chhattisgarh CM and senior Congress leader Bhupesh Baghel in Raipur.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 10, 2025
The Enforcement Directorate on Monday raided the premises of Baghel as part of a money laundering investigation against his… pic.twitter.com/6TCGRKGAjw
कुल 14 ठिकानों पर छापेमारी की गई है. टीम ने करीब 33 लाख रुपये के अलावा कुछ दस्तावेज भी जब्त किए हैं. नकदी गिनने की मशीन भी मंगाई गई थी. ED के साथ CRPF का एक सुरक्षा दल भी मौजूद था. छापेमारी के बाद भूपेश बघेल ने मीडिया से बताया कि ED के अधिकारी अपने साथ लगभग 33 लाख रुपये नकद ले गए, लेकिन कोई सोना या आभूषण जब्त नहीं किया. कांग्रेस नेता कवासी लखमा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कवासी लखमा ने सवाल पूछे और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें: गुलमर्ग के बर्फीले मैदान में फैशन शो! अश्लीलता पर भड़के नेता, जानें क्यों CM ने दिए जांच के आदेश
VIDEO | Scuffle breaks out between police and Congress workers outside the house of former Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel after ED raided his residence in Bhilai as part of a money laundering investigation against his son in the alleged liquor scam case.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 10, 2025
(Full video available… pic.twitter.com/kO5zNa9BYx
कवासी लखमा भी हुए गिरफ्तार
ED ने जनवरी में पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता कवासी लखमा के अलावा रायपुर के महापौर और कांग्रेस नेता ऐजाज ढेबर के बड़े भाई अनवर ढेबर, पूर्व IAS अधिकारी अनिल टुटेजा, ITS यानि भारतीय दूरसंचार सेवा अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है.
ED के मुताबिक साल 2019 से लेकर 2022 तक छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले को अंजाम दिया. उस समय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार थी. इससे राज्य के खजाने को भारी नुकसान हुआ था. साथ ही घोटाले से मिले 2,100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि शराब सिंडिकेट में शामिल आरोपियों के जेबों में भरी गई.
सरकारी शराब की दुकानों पर अवैध शराब पर डूप्लीकेट होलोग्राम लगाकर भी बेची गई थी. इस दौरान कवासी लखमा छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री के पद पर थे. इस मामले में ED की ओर से दर्ज FIR की जांच छत्तीसगढ़ ACB कर रही है. एजेंसी की ओर से कई आरोपियों की लगभग 205 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है. ED ने बताया था कि आबकारी मंत्री कवासी लखमा को शराब घोटाले से POC से हर महीने कमिशन मिलता था. इसी मामले में भूपेश बघेल और चैतन्य बघेल का नाम भी सामने आया है.
यह भी पढ़ें: स्टाम्प पेपर, किसानों को तोहफा और मेडिकल कॉलेज… होली से पहले योगी कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram