Indian Team Won Champions Trophy : पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी बीमार होने की वजह से दुबई की यात्रा नहीं की थी. हालांकि, टूर्नामेंट के निदेशक और पीसीबी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुमैर अहमद वहां पर मौजूद थे.
Indian Team Won Champions Trophy : भारत की जीत के साथ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन हो चुका है. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराने के बाद खिताब पर कब्जा कर लिया है. इस मेगा टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान ने किया था लेकिन टीम इंडिया की तरफ से एतराज जताने के बाद इसको हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करवाया गया. इस कारण पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान और दुबई में खेला गया. लेकिन हैरान करने वाली बात तब लगी जब भारत ने फाइनल मुकाबला जीत लिया और उसके बाद ट्रॉफी देने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई भी सदस्य स्टेज पर मौजूद नहीं था.
सवालों को ICC ने दिया जवाब
वहीं, ट्रॉफी और मेडल से सम्मानित करने के दौरान पीसीबी का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं होने की वजह से बवाल कट रहा है और इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर भी सवाल खड़े कर रहे हैं. वसीम अकरम और शोएब मलिक ने सवाल खड़ा किया है कि क्यों कोई भी PCB सदस्य को स्टेज में नहीं बुलाया गया. इसको लेकर अब ICC ने क्लियर कर दिया है कि क्यों वहां पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई भी सदस्य वहां पर नहीं खड़ा था. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के अनुसार, मिस्टर नकवी वहां पर मौजूद नहीं थे और फाइनल मुकाबले के दौरान वह दुबई आए भी नहीं थे. ICC ने बताया कि वह सिर्फ मेजबान देश के बोर्ड अध्यक्ष को ही निमंत्रण देती है.

पीसीबी चीफ की थी तबीयत खराब
एक रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी बीमार होने की वजह से दुबई की यात्रा नहीं की थी. हालांकि, टूर्नामेंट के निदेशक और पीसीबी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुमैर अहमद वहां पर मौजूद थे. यही वजह है कि पुरस्कार सम्मान के दौरान सुमैर को शामिल नहीं करने को लेकर पीसीबी ने आईसीसी से स्पष्टीकरण मांगा है. पीसीबी को उस वक्त लगा था कि स्टेज पर नकवी की जगह सुमैर पर बुलाया जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं. वहीं, बताया जा रहा है कि पीसीबी ने इसकी जानकारी आईसीसी को नहीं दी थी कि नकवी की जगह वहां पर सुमैर पहुंच रहे हैं और इस आयोजन में उन्हें शामिल कर लिया जाए. यही कारण है कि सवाल पीसीबी पर खड़ा किया जा रहा है कि जब पहले से आईसीसी को कोई सूचना नहीं दी गई थी तब वह कैसे इस आयोजन में शामिल करवा देती.
यह भी पढ़ें- नवजीत सिंह सिद्धू और हार्दिक पांड्या के डांस ने लूटा फैंस का दिल, जश्न मनाने का वीडियो हुआ वायरल