What Is Malhar Certification: नितेश राणे ने दावा किया है मल्हार प्रमाणीकरण से हिंदुओं को झटका मांस मिलेगा और मांस में कहीं भी कोई मिलावट नहीं पाई जाएगी.
What Is Malhar Certification: महाराष्ट्र में झटका और हलाल मांस की बिक्री का मुद्दा गरमा गया है. दरअसल, महाराष्ट्र में मत्स्य पालन मंत्री और BJP यानि भारतीय जनता पार्टी के नेता नितेश राणे ने एक दिन पहले मल्हार सर्टिफिकेशन वेबसाइट का शुभारंभ किया. नितेश राणे ने दावा किया है मल्हार प्रमाणीकरण के तहत हिंदुओं को झटका मांस मिलेगा और मांस में कहीं भी कोई मिलावट नहीं पाई जाएगी. ऐसे में बड़ा सवाल बन गया है कि आखिर मल्हार सर्टिफिकेट क्या है.
मटन बेचने वाला व्यक्ति भी होगा हिंदू
नितेश राणे ने सोमवार को एक X पोस्ट पर वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मल्हार सर्टिफिकेट हमने महाराष्ट्र में हिंदू समुदाय के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम उठाया है. मल्हार सर्टिफिकेशन डॉट कॉम (http://malharcertification.com) का शुभारंभ किया गया.
उन्होंने दावा किया कि मल्हार प्रमाणीकरण के माध्यम से हिंदुओं को अपनी मटन दुकानें खोलने की सुविधा मिलेगी. साथ ही यह 100 प्रतिशत हिंदू बहुल होंगी. उन्होंने यह भी बताया कि मटन बेचने वाला व्यक्ति भी हिंदू होगा और मांस में कहीं भी किसी तरह की मिलावट नहीं पाई जाएगी.
उन्होंने हिंदुओं से अपील करते हुए कहा कि जितना संभव हो सके मल्हार प्रमाणीकरण का उपयोग करें और उन जगहों से मटन न खरीदें, जहां मल्हार प्रमाणीकरण उपलब्ध नहीं है. जानकारी के मुताबिक MalharCertification.com नामक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हिंदू व्यापारी दुकान के लिए पंजीकरण करा सकेंगे. सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद अपनी दुकान खोल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: मारा गया लॉरेंस बिश्नोई का दोस्त गैंगस्टर अमन साहू, पुलिस हिरासत से छुड़ाने की कोशिश में हुआ ढेर
क्या लिखा है सर्टिफिकेशन की वेबसाइट पर?
सर्टिफिकेशन की वेबसाइट MalharCertification.com के मुताबिक मल्हार झटका मटन और चिकन विक्रेताओं के लिए एक प्रमाणित मंच बनाया गया है. मल्हार सर्टिफिकेशन के तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ग्राहकों को ताजा और किसी अन्य जानवर के मांस के साथ मिश्रित न होने मांस मिलेगा.
वेबसाइट पर यह भी लिखा है कि यह मांस केवल हिंदू खटिक समुदाय के विक्रेताओं के माध्यम से उपलब्ध है. नीतेश राणे ने मल्हार सर्टिफिकेशन को हिंदू युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मदद करने वाला कदम बताया है. मल्हार सर्टिफिकेशन पर कांग्रेस नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
कांग्रेस नेता असलम शेख ने कहा कि अगर यह सरकार या नितीश राणे मीट के कारोबार में आना चाहते हैं, तो यह अच्छी बात है. हमारा संविधान हमें कुछ भी करने और कुछ भी खाने की आजादी देता है. उन्होंने आगे कहा कि लेकिन नितीश राणे की ओर से यह कहना कि सिर्फ एक ही व्यक्ति एक तरह का काम करेगा, यह हमारे संविधान के साथ मेल नहीं खाता.
यह भी पढ़ें: किस मामले में कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के घर पड़ी ED की रेड? लखमा पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram