BLA Hijack Train In Pakistan: BLA यानि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने दावा किया है कि उसने जाफर एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे सभी लोगों को बंधक बना लिया है.
BLA Hijack Train In Pakistan: पाकिस्तान से बहुत बड़ी जानकारी सामने आ रही है. BLA यानि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने दावा किया है कि उसने जाफर एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे सभी लोगों को बंधक बना लिया है. बता दें कि ट्रेन हाईजैक करने से पहले BLA ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर भारी गोलीबारी की. साथ ही बताया जा रहा है कि ट्रेन में 400 से ज्यादा यात्री सवार थे. पाकिस्तान के सुरक्षा बल घटाने वाले इलाके की ओर बढ़ रहे हैं. कुछ लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है.

पाकिस्तानी सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाने का दावा
ट्रेन हाईजैक करने के बाद BLA ने पहला बयान भी जारी किया है. BLA ने अपने बयान में कहा कि बलूच लिबरेशन आर्मी ने मशकफ, धादर, बोलन में एक रणनीतिक अभियान चलाया है. अभियान के तहत जाफर एक्सप्रेस को ट्रेन की पटरी से उतारकर उस पर कब्जा कर लिया गया है. हमले का विरोध कर रहे छह सैन्यकर्मी मारे गए है.
वहीं, 100 से ज्यादा यात्रियों को BLA ने हिरासत में ले लिया है. BLA ने दावा किया कि बंधकों में पाकिस्तानी सेना, पुलिस, ATF यानि आतंक निरोधक बल, ISI यानि इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस के कर्मी शामिल हैं. सभी छुट्टियों के बाद पंजाब प्रांत जा रहे थे. BLA ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तानी सेना हमला करती है, तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा.
साथ ही BLA ने कहा कि लड़ाकों ने महिलाओं, बच्चों और बलूच यात्रियों को रिहा कर दिया है. इस मिशन का नेतृत्व BLA की फिदायीन यूनिट मजीद ब्रिगेड कर रही है, जिसे BLA की फतेह स्क्वाड, STOS और BLA की खुफिया शाखा जिराब का पूरा समर्थन हासिल है.
इसके बाद बलूच लिबरेशन आर्मी ने कुछ देर बाद नया बयान जारी किया है. BLA ने बताया कि जाफर एक्सप्रेस पर कब्जा करने के बाद 182 लोगों को बंधक बना लिया है. अब तक 11 पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं. BLA ने दावा किया कि जाफर एक्सप्रेस पूरी तरह से लड़ाकों के कब्जे में है. इस दौरान एक पाकिस्तानी ड्रोन को भी मार गिराया है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती! राजदूत को US में नहीं मिली एंट्री, फिर कर दिया डिपोर्ट
पहले भी जाफर एक्सप्रेस को बनाया है निशाना
क्वेटा-पेशावर जाने वाली जाफ़र एक्सप्रेस पर हाल ही में हुआ हमला मशकफ इलाके में हुआ है. यह बलूचिस्तान के पहाड़ी बोलन रेंज का एक इलाका है. इस प्रांत में सक्रिय अलगाववादी संगठनों में सबसे प्रमुख बलूच लिबरेशन आर्मी ही है. साथ ही BLA ने रेलवे ट्रैक को भी उड़ा देने की बात कही है.
बता दें कि इससे पहले भी BLA ने बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को कई बार आतंकी हमलों का निशाना बनाया है. इससे पहले पिछले साल 9 नवंबर को क्वेटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर BLA ने आत्मघाती हमला किया था. इस हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए थे और महिलाओं और बच्चों सहित 40 से अधिक घायल हो गए थे.
अलगाववादियों ने हाल में चीन की ओर से 65 बिलियन डॉलर की लागत वाले CPEC यनि चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के तहत किए जा रहे प्रोजेक्ट पर भी हमला किया है.
यह भी पढ़ें: PM मोदी से मिलने के लिए क्यों परेशान हैं यूनुस? भारत पर भी बदल गए मुख्य सलाहकार के सुर
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram