BLA Hijack Train In Pakistan: बलूचिस्तान की आजादी की वकालत करने वाले ने सशस्त्र समूहों ने पाकिस्तान-चीन के खिलाफ बड़े और तीव्र हमलों की घोषणा कर दी थी.
BLA Hijack Train In Pakistan: BLA यानि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया है. BLA ने पाकिस्तानी सेना, पुलिस, ATF यानि आतंक निरोधक बल, ISI यानि इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस के कुल 182 कर्मियों को बंधक बनाया है. इसमें से 11 लोगों को भी मार दिया है. बंधकों को छुड़ाने के लिए पाकिस्तानी सेना कार्रवाई की तैयारी कर रही है. इस बीच बड़ा सवाल है कि BLA इतना मजबूत कैसे हो गया कि उसके लड़ाकों ने ट्रेन को ही हाईजैक कर लिया.
बलूच नेशनल आर्मी संभालेगी कमान
दरअसल, 2 मार्च को बलूचिस्तान की पाकिस्तान से आजादी की वकालत करने वाले ने सशस्त्र समूहों ने पाकिस्तान के साथ ही चीन के खिलाफ बड़े और तीव्र हमलों की घोषणा कर दी थी. BRAS यानि बलूच राजी आजोई संगर के नेतृत्व में बलूच प्रतिरोध समूहों ने यह एलान किया था.
इसमें BLA यानि बलूच लिबरेशन आर्मी, BLF यानि बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट, BRG यानि बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स, सिंधी लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन और सिंधुदेश रिवोल्यूशनरी आर्मी जैसे समूह शामिल हैं. 2 मार्च को BRAS ने प्रवक्ता ने बताया था कि चीन और पाकिस्तान के खिलाफ नई युद्ध रणनीति को अंतिम रूप दिया गया है. इसके बाद संगठन को जल्द ही BRAS की जगह बलूच नेशनल आर्मी के नाम से जाना जाएगा.
खुद को एकजुट बताते हुए BRAS ने कहा था कि वह गुरिल्ला ऑपरेशन चलाएंगे. साथ ही खुफिया ऑपरेशन को भी अंजाम दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा था कि बलूच स्वतंत्रता सेनानियों के लिए बड़े पैमाने पर सैन्य प्रशिक्षण दिए जाएंगे. इसके कुछ दिन बाद ही BRAS की ओर से बलूचिस्तान प्रांत के बरखान में बड़ा हमला देखने को मिला था. इस हमले में 13 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे.
यह भी पढ़ें: BLA ने पाकिस्तान में हाईजैक की ट्रेन, जाफर एक्सप्रेस पर की भारी गोलीबारी
बरखान में 13 सैनिकों को मारने का दावा
BRAS की ओर दी गई जानकारी में बताया गया था कि बरखान के गुलो शमचूड़ी क्षेत्र में कब्जे वाली पाकिस्तानी सेना मोटरसाइकिलों, वाहनों के काफिले और कर्मियों के साथ आक्रमण के उद्देश्य से इलाके में आगे बढ़ रही थी. उसी समय लड़ाकों ने घात लगाकर हमला अलग-अलग दिशाओं से हमला किया. इस दौरान 5 सैनिक मौके पर ही मारे गए.
इसके अगले दिन सेना के अस्थायी शिविर पर भी तेज हमले किए गए. इसमें कुल 8 सैनिक मारने का दावा किया गया. इस दौरान BRAS का एक लड़ाका भी मारा गया. BRAS ने आरोप लगाया कि गुस्से से भरी पाकिस्तानी सेना ने नागरिक आबादी को निशाना बनाया. सेना ने आठ लोगों को जबरन गायब कर दिया.
अब हाल में BLA की ओर से जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक करने के मामले में भी BLA की फिदायीन यूनिट मजीद ब्रिगेड को BLA की फतेह स्क्वाड, STOS और BLA की खुफिया शाखा जिराब समर्थन दे रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना के लिए BLA और BRAS से लड़ना मुश्किल हो जाएगी. साथ ही विद्रोही संगठन बड़े हमले भी करने की धमकी लगातार दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती! राजदूत को US में नहीं मिली एंट्री, फिर कर दिया डिपोर्ट
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram